बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा उदयपुर में सितंबर में शादी के बंधन में बंध गए थे, शादी के इतने दिनों बाद भी सोशल मीडिया पर उनकी ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा कर राघव चड्ढा के कॉकटेल पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा ने पिछले महीने एक इंटिमेट सेरेमनी के दौरान राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे ले लिए हैं. बता दें कि कपल ने इसी साल मई में सगाई की थी.
शादी के पहले कपल ने प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज़, जैसे मेहंदी, संगीत और हल्दी सेरेमनी होस्ट की थी. राघव और परिणीति ने शादी के बाद अपने इंडस्ट्री के दोस्तों और कलीग्स के लिए रिसेप्शन भी रखा था.
परिणीति के चाहने वालों को बता दें कि दुल्हन बनी परिणीति चोपड़ा का वेडिंग वार्डरॉब इंडस्ट्री के फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन किया था. और अब हाल ही में फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उस स्पेशल नाइट की अनसीन फोटोज़ भी शेयर की हैं.
शेयर की गईं इन फोटोज में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन की गई पिंक कलर की साड़ी में परिणीति चोपड़ा ब्लश कर रही हैं. साड़ी को एक्ट्रेस ने वन-साइड केप स्लीव के साथ पेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को एमराल्ड और पोल्की ज्वेलरी, पिंक वेडिंग चूड़ा और सिन्दूर लगाकर पूरा किया है. पहली तीनों फोटोज़ में न्यूली मैरिड परिणीति चोपड़ा का शानदार लुक नज़र आ रहा है और आखिरी वाली फोटो राघव और परिणीति एकसाथ नज़र आ रहे हैं. फैंस को न्यूली मैरिड कपल की ये तस्वीरें बहुत पसंद आ रही हैं