पति की लम्बी उम्र के लिए रखा जाने वाला करवा चौथ का त्योहार आज बड़े ज़ोरशोर से मनाया जा रहा है. करवा चौथ का त्यौहार मनाने में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लेकर टीवी दिवाज तक पीछे नहीं हैं. करवा चौथ के मौके पर न्यू मॉम पंखुड़ी अवस्थी, श्रद्धा आर्या सहित कई टीवी एक्ट्रेसेस ने अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तैयारियों की झलक दिखाई है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/11/66.jpg)
करवा चौथ के मौके पर कई टेलीविज़न एक्ट्रेसेस, जैसे- रुपाली गांगुली, पंखुड़ी अवस्थी, किश्वर मर्चेंट और श्रद्धा आर्या बहुत उत्साहित नज़र आईं. इन टीवी एक्ट्रेसेस ने सोशल मीडिया पर अपने करवा चौथ के प्रिपरेशन की झलक दिखाई है.
रुपाली गांगुली
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/11/2.jpg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/11/1.jpg)
छोटे परदे की रुपाली गांगुली ने अपनी खूबसूरत चूड़ियों और सरगी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.
पंखुड़ी अवस्थी
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/11/1-1.jpg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/11/2-1.jpg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/11/3.jpg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/11/5.jpg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/11/1698820017_screenshot-2023-11-01-105440-436x800.jpg)
हाल ही में दो जुड़वाँ बच्चों की मम्मी बनने के बाद ये करवा चौथ पंखुड़ी अवस्थी का पहला करवा चौथ है. अनारकली सूट पहने हुए पंखड़ी ने अपनी मिनिमल मेहंदी की एक झलक सोशल मीडिया पे शेयर की है.
किश्वर मर्चेंट
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/11/11.jpg)
किश्वर मर्चेंट ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी मेहंदी लगाते हुए समय की तस्वीर शेयर की है. साथ में रेड कलर से डेकोरेट की गई सरगी की तस्वीर भी शेयर की है.
दिलजीत कौर
दूसरी शादी करने के बाद केन्या सेटल हुई दिलजीत कौर ने भी अपनी मेहंदी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
श्रद्धा आर्या
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/11/Capture.jpg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/11/4.jpg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/11/5-1.jpg)
एथेनिक लुक में नज़र आईं श्रद्धा आर्या ने अपनी सेलेब्रिटीज फ्रेंड्स के साथ मेहंदी लगाने का प्रोग्राम बनाया. मेहंदी लगाने के बाद सभी लोगों ने खूब मस्ती की.
छवि मित्तल
छवि मित्तल ने भी क्यूट मेहंदी डिज़ाइन के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस तस्वी को शेयर करते हुए छवि ने लिखा- करवाचौथ की तैयारी कर रही हूं..अपने सिंपल तरीकों से.. उम्मीद है कि मैं हर साल की तरह व्रत रख सकूंगी.