Close

शादी के बंधन में बंधे ‘पंचायत’ के दामाद जी, एक्टर आसिफ खान ने शेयर की गर्लफ्रेंड जेबा संग निकाह की खूबसूरत तस्वीरें (‘Panchayat’ Tied The Knot, Actor Aasif Khan Shared Beautiful Pictures of His Marriage With Girlfriend Zeba)

ओटीटी के हिट सीरीज 'पंचायत' (Panchayat) में गणेश उर्फ दामाद जी (Damad Ji) का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ खान (Aasif Khan) शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जेबा (Zeba) से 10 दिसंबर को निकाह रचाया है और इसकी जानकारी फैन्स को खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी है. एक्टर ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरों को पोस्ट करते हुए फैन्स के साथ यह गुड न्यूज शेयर की है. इसके बाद से उन्हें फैन्स की तरफ से लगातार शादी की शुभकामनाएं मिल रही हैं. बता दें कि आसिफ खान और जेबा ने परिवार व करीबी दोस्तों की मौजूदगी में निकाह किया है.

आसिफ ने अपने निकाह की खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में अपनी लेडी लव जेबा को अपना हमसफर बनाकर आसिफ बेहद खुश नजर आ रहे हैं और न्यूली मैरिड कपल स्माइल करके अपनी खुशी को जाहिर करता दिख रहा है. तस्वीरों को देखने के बाद कई लोगों का कहना है कि दामाद जी को चक्के वाली कुर्सी मिल गई है. यह भी पढ़ें: बधाई हो! एक-दूजे के हुए आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे, ब्राइडल एंट्री से लेकर दूल्हा-दुल्हन के लिपलॉक तक, देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें (Congratulations! Aaliyah Kashyap and Shane Gregoire Got Married to Each Other, From Bridal Entry to Liplock of Bride and Groom, See Beautiful Pictures of Wedding)

इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए आसिफ खान ने कैप्शन में लिखा है- 'कुबूल है' और इसके साथ ही उन्होंने तारीख में 10/12/2024 लिखा है. तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स भी कमेंट्स के जरिए कपल को शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- 'भैया पन्नी वाली कुर्सी मत भूलना साथ ले जाना अब', जबकि कई लोगों ने कमेंट्स के जरिए शादी मुबारक कहा है.

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आसिफ अपनी बेगम साहिबा पर खूब प्यार लुटाते दिख रहे हैं. एक तस्वीर में वो अपनी पत्नी के माथे को चूमते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं एक तस्वीर में वो अपनी पत्नी को गले लगाते दिख रहे हैं. दोनों की खुशी बयां कर रही है कि उन्हें इस दिन का कितनी बेसब्री से इंतजार था और अब शादी के बंधन में बंधने के साथ ही उनका इंतजार भी खत्म हो गया है.

अपनी शादी में दूल्हा बने आसिफ ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी, जबकि जेबा पिंक कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. निकाह के दौरान एक्टर ने अपनी पत्नी का हाथ थामकर काफी फोटोज क्लिक कराईं और वो उनके साथ खुशी से झूमते हुए भी नजर आ रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले आसिफ और जेबा की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें हुमा कुरैशी और सकीब सलीम भी शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि दोनों आसिफ की शादी में भी शरीक हुए थे. यह भी पढ़ें: बधाई हो! एक-दूसरे के हुए नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला, तेलुगु परंपरा से हुई कपल की शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें (Congratulations! Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Got Married in Telugu Tradition, See Beautiful Pictures)

गौरतलब है कि आसिफ खान ओटीटी की दुनिया का एक जाना माना चेहरा हैं और वो कई शोज का हिस्सा रह चुके हैं. एक्टर को 'पाताल लोक', 'ह्यूमन', 'दिल से हीरो' जैसे शोज में देखा जा चुका है, लेकिन दर्शकों के बीच सही मायनों में उन्हें पहचान 'पंचायत' में दामाद जी का किरदार निभाकर मिली है.

Share this article