Close

बार्बी पिंक ड्रेस पहनने पर बुरी तरह से ट्रोल हुई पलक तिवारी, नेटिजेंस बोले- सीधा बेड से उठकर चली… (Palak Tiwari Trolled For Wears Barbie Pink Dress, Netizens Say- Sidha Bed Se Uthkar chali)

बिजली बिजली सॉन्ग (Bijli Bijli Song) से लोगों के दिलों पर राज करने वाली पलक तिवारी (Palak Tiwari) एकाएक नेटिजेंस के निशाने पर आ गई है. हाल ही में पिंक कलर की साटन ड्रेस पहनकर एक इवेंट में पहुंची पलक तिवारी को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है.

बिजली बिजली सॉन्ग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली पलक तिवारी एकाएक नेटिजेंस के निशाने पर आ गई है. हाल ही में पिंक कलर की साटन ड्रेस पहनकर एक इवेंट में पहुंची पलक तिवारी को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है.

पलक तिवारी बीते कल एक इवेंट में शामिल हुईं. इस इवेंट में पलक ने ऑफ शोल्डर बार्बी पिंक कलर का लॉन्ग गाउन पहना था. ड्रेस के साथ एक स्टोन वाली चेन लगी थी, जो नेकलेस की तरह लग रही थी.

एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के न्यूड मेकअप किया था, जो उन पर सूट भी कर रहा था. बालों का बन बनाकर पलक ने अपने लुक को कंप्लीट किया था. इस सबसे अलग पलक की मिलियन डॉलर की स्माइल, जो फैंस को क्रेज़ी कर रही थी.

पेप्स अकाउंट से शेयर किया गया पलक तिवारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोगों को पलक बेहद पसंद आई, जबकि कुछ लोग एक्ट्रेस को इस ड्रेस में देखकर बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा है- बेड से सीधा उठकर चली आई... दूसरे यूजर ने लिखा- पर्दे का कपड़ा लपेट लिया है. तीसरे ने लिखा - काफी वियर्ड लग रहा है.

Share this article