Close

पहलगाम हमला: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और गीतकार मनोज‌ मुंतशिर ने मोदीजी-अमित शाह से कर दी ये ख़ास गुज़ारिश… (Pahalgam Attack: Director Vivek Agnihotri and lyricist Manoj Muntashir made this special request to Modiji and Amit Shah)

22 अप्रैल 2025 यानी कल अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मासूम व निर्दोष सैलानियों पर हुए हमले से देश ही नहीं पूरी दुनिया को चिंतित कर दिया है. जिस किसी ने सुना-देखा दुखी, निशब्द, परेशान, क्रोधित व बेचैन हो उठा. आम व्यक्ति से लेकर सेलिब्रिटीज़ तक ने अपनी नाराज़गी, विद्रोह, संवेदनाओं को शब्दों, भावनाओं व आक्रोश के साथ उजागर किया.

इस अटैक से एक बात तो खुलकर सामने आ गई कि वाक़ई आतंक का मजहब होता है!.. इस अमानवीय कृत्य की पराकाष्ठा तो देखिए बजाय एकजुट होने, सहयोग व साथ देने के हर कोई अपनी-अपनी राजनीति की रोटी सेंकने में लगा हुआ है.

'कश्मीर फाइल्स' जैसी बेहतरीन फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस जघन्य कांड पर अपनी प्रतिक्रिया खुलकर दी विदेश के शिकागो से. जैसे ही उन्हें कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बारे में पता चला, उन्होंने अपनी संवेदना प्रकट करने के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह जी से प्रार्थना भी कि वे जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करें. उन्होंने कश्मीर और बंगाल को लेकर भी अपनी चिंता व्यक्त की.

यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक पर टूटा बॉलीवुड का गुस्सा: विकी कौशल, अक्षय कुमार, अजय देवगन सहित कई एक्टर ने इसे बताया हैवानियत, अनुपम खेर के छलके आंसू (Pahalgam terror attack: Bollywood actors express their shock, anger:  Vicky Kaushal, Akshay Kumar, Ajay Devgn and ither Stars Condemn this Terrorist Attack)

वे कहते हैं- ओह माय गॉड... ओह माय गॉड... ओह माय गॉड... अभी-अभी शिकागो पहुंचा हूं कि इस अमानवीय त्रासदी के बारे में पता चला. मुझे लंबे समय से इसका डर था. मैं हमेशा से रणनीतिक चुप्पी की बात करता रहा हूं. यह कश्मीर में शांति नहीं थी. मैं अमित शाह जी से आग्रह करता हूं कि वे कश्मीर और बंगाल दोनों को तुरंत सुरक्षित करें. इससे पहले कि कोई और त्रासदी सामने आए. मैं उनकी चाल जानता हूं...

उन्होंने पति की शव के साथ व्यथित पत्नी की तस्वीर साझा कर- यह हमें हमेशा परेशान करेगा... कहा.

मशहूर गीतकार और कवि मनोज मुंतशिर ने तो भावनाओं से ओत-प्रोत दिलो-दिमाग़ को झिंझोड़ देने वाला कठोर संदेश सभी को दिया. मोदीजी को पाकिस्तान के इस तरह के नापाक हरकतों का करारा जवाब देने की अपील भी की. अब बहुत हुआ... सुनिए इस वीडियो में उनका आक्रोश जो शब्दों में फूट पड़ा है-

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद ‘X’ पर उठी अबीर गुलाल को बायकॉट करने की मांग, फवाद खान-वाणी कपूर पर भी फूटा लोगों का गुस्सा (Abir Gulaal Start Trending On X After Pahalgam Terror Attack)

अनिरुद्ध आचार्य महाराजजी से लेकर प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, सोनू निगम आदि फिल्मी दुनिया से जुड़े तमाम हस्तियां लगातार अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.

आज इस संकट की घड़ी में देश एकजुट होकर ही दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे सकता है.

सभी निर्दोष लोगों को हमारी भावभीनी श्रद्धांजलि!

ॐ शांति!

🙏

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/