ओलंपियन चैंपियन (Olympic medallist) जेवलिन थ्रोअर और गोल्डन बॉय (Golden boy) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Marriage) ने शादी कर ली है. उन्होंने सीक्रेट वेडिंग की और वेडिंग पिक्चर्स शेयर करके सबको चौंका दिया है. गोल्ड मेडल विनर नीरज की शादी की चर्चा काफी वक्त पहले से चल रही थी. लेकिन उन्होंने इस बारे में कभी बात नहीं की, लेकिन रविवार रात सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें (Neeraj Chopra shares wedding pics) शेयर कर अचानक अपनी शादी अनाउंस करके उन्होंने फैंस को बड़ा सरप्राइज़ दिया है.
नीरज ने डेस्टीनेशन वेडिंग की है और हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) में शादी रचाई. बताया जा रहा है कि नीरज अपनी शादी को सीक्रेट रखना चाहते थे, इसलिए उन्होंने वेडिंग के लिए शिमला को चुना.
नीरज ने बेहद प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई. रिपोर्ट के अनुसार शादी में उनके फ्रेंड्स और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. उनकी शादी बेहद पारंपरिक तरीके से सारे रस्मो रिवाज के साथ हुई. उनकी शादी की रस्में तीन दिनों तक चलीं. 14, 15 और 16 जनवरी को तीन दिन तक प्री वेडिंग फेस्टिविटीज चलीं, लेकिन इस शादी को इतना सीक्रेट रखा गया कि किसी को भनक तक नहीं लगी. शादी के करीब तीन दिन बाद नीरज ने खुद सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की तस्वीरें शेयर करके इस बारे में जानकारी दी.
नीरज ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा, "जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की." उन्होंने कैप्शन में अपनी वाइफ का नाम भी रिवील किया है. नीरज की वाइफ का नाम हिमानी है, जो फिलहाल अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं. हिमानी टेनिस प्लेयर भी हैं. 2018 में हिमानी की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय रैंकिंग एकल में 42 और युगल में 27 थी. उन्होंने 2018 में ही एआईटीए स्पर्धाओं में खेलना शुरू किया.
गुपचुप शादी रचाने के बाद नीरज और हिमानी हनीमून के बाद अमेरिका (Neeraj Chopra Honeymoon) रवाना हो गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनके हनीमून से वापस लौटने पर नई दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन की प्लानिंग है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की नामी शख्सियतों को न्योता भेजा जाएगा.