दिवाली ख़त्म होते ही शिल्पा शेट्टी वेकेशन मोड़ और मूड में नज़र आई और वो अपने बच्चों संग पहुंच गई धर्मशाला! शिल्पा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें और वीडीयो साझा किए हैं जिनमें साफ़ दिखाई दे रहा है कि वो हिमाचल की खूबसूरत वादियों का मज़ा ले रही हैं और बच्चों संग खूब मस्ती भी कर रही हैं.
शिल्पा वहां ठंड का मज़ा दुगुना करने के लिए आइसक्रीम खाती भी दिखीं. शिल्पा के साथ उनके दोनों बच्चे- बेटा वियान और बेटी समीशा भी हैं लेकिन शिल्पा के पति राज कुंद्रा यहां भी नदारद हैं.
ग़ौरतलब है कि जबसे राज पोर्न केस में फंसे हैं तबसे शिल्पा अकेले ही बच्चों संग हॉलिडे पर जाती हैं, जबकि राज बेल पर बाहर हैं. राज खुद भी सोशल मीडिया से दूर हैं और शिल्पा भी राज से जुड़े सवालों से बचती ही दिखती हैं.
बात उनके धर्मशाला ट्रिप की करें तो वो काफ़ी एंजॉय करती दिख रही हैं. शिल्पा ने अपना एक डांस का विडीयो क्लिप भी पोस्ट किया है, जिसमें वो विंटर लुक में नज़र आ रही हैं. इसके अलावा वो बंदर को देख काफ़ी खुश हो रही हैं और बच्चों को भी दिखा रही हैं…
शिल्पा धर्मशाला की प्राकृतिक वादियों के बीच प्राणायाम भी करती नज़र आई, उन्होंने अपना लेटेस्ट विडीयो साझा किया है जिसमें वो अनुलोम-विलोम करती दिख रही हैं. शिल्पा हेल्थ और फ़िटनेस फ़्रीक हैं और योगा से उनका लगाव सभी जानते हैं. शिल्पा ने कैप्शन में बड़ा सा नोट भी लिखा है, उसमें प्रकृति के बीच बिना डर के सांस लेने की बात कही है, शिल्पा ne साफ़ किया है कि COVID के कारण जो डर भीड़भाड़ वाली जगहों में है वो यहां नहीं. यहां शुद्ध वायु है… शहर की आपाधापी नहीं है… सुकून और शांति है!
आप भी देखें शिल्पा की खूबसूरत तस्वीरें…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)