Close

दर्शन के लिए केदारनाथ और बद्रीनाथ पहुंचीं नुसरत भरूचा, तस्वीरें देख फैन्स बोले- ‘जब वो बुलाते हैं जाना ही पड़ता है…’ (Nushrratt Bharuccha Reached Kedarnath and Badrinath for Darshan, Fans Said After Seeing The Pictures – ‘When They Call, You Have to Go…’)

सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाले कई सितारे रियल लाइफ में काफी धार्मिक हैं, जो भगवान पर अटूट आस्था रखते हैं. कई सेलेबेस जो दूसरे धर्म से ताल्लुक रखते हैं, वो भी हिंदू धर्म में अपनी गहरी आस्था रखते हैं. इन सेलेब्स में नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) का नाम भी शामिल है, जो हाल ही में पहली बार केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ (Badrinath) दर्शन के लिए पहुंचीं. नुसरत ने अपनी इस धार्मिक यात्री की कुछ खूबसूरत झलकियां फैन्स के साथ शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद अधिकांश लोग यही कह रहे हैं कि जब वो बुलाते हैं तो जाना ही पड़ता है.

केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा की झलकियों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- 'धन्य! मेरा पहला केदारनाथ और बद्रीनाथ दर्शन #गॉड्सप्लान!' नुसरत ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो केदारनाथ मंदिर के बाहर कैमरे के लिए पोज करती हुई, नंदी की प्रतिमा के सामने प्रार्थना करती हुई और एक तस्वीर में वो गाय को खाना खिलाती हुई नजर आ रही हैं. यह भी पढ़ें: इस दीवाली पर नुसरत भरूचा ने खरीदी अपने लिए 2 करोड़ रुपए की रेंज रोवर देखें तस्वीरें (Nushrratt Bharuccha gifts herself Range Rover worth ₹2 crore this Diwali)

केदारनाथ और बद्रीनाथ दर्शन करती नुसरत भरूचा की तस्वीरों को देख फैन्स उनकी सराहना कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में जहां अधिकांश लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए हैं तो कई लोगों ने कहा है कि 'भोले के पास हिंदू-मुस्लिम नहीं चलता, जब वो बुलाते हैं जाना ही पड़ता है.' एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- 'बोहरा मुस्लिम होने के बावजूद नुसरत सनातन धर्म की खूबसूरती को अपना रही हैं. आपने श्री केदारनाथ मंदिर के दर्शन किए, आप बहुत भाग्यशाली हैं.'

इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान महादेव का आशीर्वाद लेने के लिए केदारनाथ मंदिर गई थीं. उन्होंने सफेद पैंट के साथ लाल टी-शर्ट और सिर को शॉल से ढंके हुए मंदिर के सामने कैमरे के लिए पोज किया था. केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने के साथ-साथ उन्होंने बद्रीनारायण मंदिर के भी दर्शन किए, जो भगवान विष्णु को समर्पित है. यह मंदिर हर साल अप्रैल के अंत और नवंबर की शुरुआत के बीच 6 महीने के लिए खुला रहता है.

बात करें केदारनाथ मंदिर की तो यह भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है और उत्तराखंड के मंदाकिनी नदी के पास गढ़वाल हिमालय श्रृंखला पर स्थित है. इस मंदिर के कपाट अप्रैल से नवंबर महीने के बीच आम श्रद्धालुओं के लिए खुले रहते हैं, मौसम की स्थितियों के कारण बाकी छह महीनों के लिए इस मंदिर के कपाट बंद रहते हैं.

बहरहाल, नुसरत भरूचा के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2002 में टीवी शो 'किटी पार्टी' से एक्टिंग की शुरुआत की थी, फिर उन्हें साल 2006 में आई फिल्म 'जय संतोषी मां' से बॉलीवुड में ब्रेक मिला, लेकिन दर्शकों के बीच सही मायनों में पहचान उन्हें फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से मिली.

एक्ट्रेस को 'कल किसने देखा', 'लव सेक्स और धोखा', 'आकाशवाणी', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'ड्रीम गर्ल', 'छलांग', 'अजीब दास्तां', 'छोरी' 'राम सेतु', 'सेल्फी' जैसी कई फिल्मों में देखा जा चुका है. 39 साल की नुसरत भरूचा को आखिरी बार एक्शन थ्रिलर फिल्म 'अकेली' में देखा गया था और जल्द ही वो हॉरर थ्रिलर फिल्म 'छोरी 2' में नजर आएंगी.

Share this article