Close

क्या आप भी 2, 11, 20 और 29 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 2 (Numerology Number 2: Personality And Characteristics)

क्या आप भी 2, 11, 20 और 29 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 2 (Numerology No 2: Personality And Characteristics)

जी हां, जिन लोगों का जन्म 2, 11, 20 और 29 तारीख़ को होता है, उन्हें नंबर 2 रूल करता है, जिसे हम उनको रूलिंग नंबर या बर्थ नंबर कह सकते हैं. इसका सीधा-सा कैल्कुलेशन है- आपकी डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म तारीख़ के अंकों को जोड़ लें और उससे जो नंबर आता है, वो आपका रूलिंग नंबर कहलाता है. आज हम बात करेंगे नंबर टु यानी दो नंबर वालों की, क्या होती है उनकी ख़ासियत और कैसी होती है उनकी पर्सनैलिटी, आइए जानें-

- नंबर 2 वाले सौम्य स्वभाव के व बहुत ही समझदार होते हैं. - ये बहुत ज़्यादा इमेजिनेटिव होते हैं. - बेहद रोमांटिक होते हैं और ये इतने क्रिएटिव होते हैं कि अपने रोमांस में भी क्रिएटिविटी ले आते हैं. - इन्हें नेचर से बेहद प्यार होता है और ये घंटों प्रकृति की आगोश में बैठे रह सकते हैं. - इन्हें हर चीज़ में संतुलन व सामंजस्य पसंद होता है. - किसी भी समस्या के हर पहलू को देखने व समझने की इनमें ग़ज़ब की क्षमता होती है. - इन्हें सभी लोग पसंद व प्यार करते हैं. - इनका दूसरे लोग आसानी से फ़ायदा उठा लेते हैं और इन्हें असफलता व हार का भी बहुत डर होता है. - ये क्रिएटिव करियर में जाते हैं, क्योंकि ये बेहद क्रिएटिव होते हैं.

कैसे होते हैं नंबर 2 वाले पुरुष? - ये नेचुरल लवर होते हैं और अपने परिवार व घर से बेहद लगाव रखते हैं. - इनके चरित्र में अजीब सा विरोधाभास देखा जा सकता है, जहां एक ओर वो कभी-कभार बहुत ही डॉमिनेटिंग नज़र आते हैं, वहीं कभी-कभी ये आलसी और निष्क्रिय भी रहते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी 1, 10, 19 और 28 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 1 

कैसी होती हैं नंबर 2 वाली महिलाएं? - ये समर्पित, समझदार और फ्रेंडली होती हैं. - वैसे तो ये अपने पार्टनर द्वारा दी गई हर चीज़ से संतुष्ट रहती हैं, लेकिन सब कुछ स़िर्फ इनके मूड पर निर्भर करता है. - इनकी ख़ासियत होती है कि ये मूडी, सेंसिटिव, अनप्रेडिक्टेबल होती हैं. - ये अच्छी पत्नी व पार्टनर होती हैं और अपनी सारी ज़िम्मेदारियां बख़ूबी निभाती हैं, लेकिन इन्हें अधिक समय तक किचन में रहना पसंद नहीं होता. - इन्हें अपने तरी़के से ही काम करना पसंद होता है और ये दूसरों को भी उतना ही स्पेस देती हैं.

किन नंबर्स के साथ होते हैं कंपैटिबल? नंबर 2 अपने ही यानी नंबर 2 वालों के साथ कंपैटिबल होते हैं. इसके अलावा नंबर 3. 4. 6 और 8 नंबर वालों के साथ भी इनकी पटती है. 9 नंबर वालों के साथ ये न्यूट्रल रहते हैं.

किन सेलिब्रिटीज़ के साथ शेयर करते हैं बर्थडे? टाइगर श्रॉफ, कंगना रनौत, सोनाक्षी सिन्हा, अमिताभ बच्चन, शाहरुख ख़ान, अजय देवगन, जैकलीन फर्नांडिस, अक्षय खन्ना, रणदीप हुड्डा...

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/