क्या आप भी 6, 15 और 24 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 6 (Numerology No 6: Personality And Characteristics)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
जिन लोगों का जन्मदिन 6, 15और 24 तारीख को होता है, उनका बर्थ नंबर या रूलिंग नंबर 6होता है. क्या आप का बर्थ नंबर भी 6है? यदि हां तो, क्या आप जानते है अपने बर्थ नंबर की ख़ासियत. अगर नहीं जानते है, तो आइए हम आपको बताते हैं इस नंबर की ख़ूबियों के बारे में विस्तार से.स्वभाव
6 नंबर वाले लोगों को अट्रैक्टिव व सुंदर चीज़ें पसंद आती हैं. इन्हें अपने घर से बेहद प्यार होता है और वो घर पर वक़्त बिताना पसंद करते हैं. फ्रेंडली होते हैं और दोस्त बनाना पसंद करते हैं. 6 नंबर वाले उदार, ज़िम्मेदार और हंसमुख होते हैं. लेकिन कई बार वो इसके विपरित जल्द ही बेचैन और परेशान भी हो जाते हैं. इस नंबर के लोग बेहद सोशल होते हैं. ये अकेले रहना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं, लोगों से मिलना-जुलना इन्हें पसंद होता है.
करियर
होटल्स, रेस्टोरेंट्स, खेल, म्यूज़िक, ज्वेलरी, कपड़ों से जुड़े फिल्ड में ये बेहतर कर सकते हैं. चुंकि ये आर्टिस्टिक चीज़ें पसंद करते हैं, इसलिए कला की भी उन्हें पहचान होती है. ये एक अच्छे आर्टिस्ट भी बन सकते हैं.
शौक
इस नंबरवाले लोगों को डांस, म्यूज़िक, फिल्में व टीवी देखने का शौक़ होता है. इन क्षेत्रों में ये सफल भी होते हैं. शांतिप्रिय होते हैं
यह भी पढ़ें: क्या आप भी 3, 12, 21 और 30 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 3लव लाइफ
6 नंबर वाले लोग बेहद रोमांटिक होते हैं. कभी-कभी फ्लर्ट करना भी इनकी पसंद में शामिल होता है. पैशनट लवर्स होते हैं. प्यार इनकी लाइफ में ख़ास महत्व रखता है.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी 2, 11, 20 और 29 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 2 फाइनेंस
इस नंबर वाले लोग पैसे कमाने के लिए बिना थके काम करने को तैयार रहते हैं. पैसों को लेकर बेहद ही सतर्क रहते हैं. पैसों को लेकर कैक्युलेटिव होते हैं, इसलिए कहीं भी निवेश करने से पहले वहां से होने वाले प्रॉफिट के बारे में सोचकर ही निवेश करते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी 8, 17 और 26 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 8 पॉप्युलैरिटी
इन नंबर्स वाले लोग बहुत ही स्वीट नेचर के होते हैं, इसलिए दोस्तों के बीच काफ़ी लोकप्रिय होते हैं. दोस्तों के साथ रहना और ज़रूरत पड़ने पर दोस्तों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहना इन्हें और पॉप्युलर बनाता है.
किस नंबर वाले होते हैं इनके बेस्ट पार्टनर?
2, 4, 6 और 9 नंबर वाले पार्टनर इनके लिए बेस्ट होते हैं. इन नंबर वालों के साथ न सिर्फ़ इनकी अच्छी दोस्ती हो सकती है, बल्कि अच्छे लाइफ पार्टनर भी इन्हीं नबंर में से चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें:क्या आप भी 5, 14 और 23 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 5 लकी डे:मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार.
लकी नंबर:6
लकी कलर: डार्क ग्रीन, डार्क ब्लू और इसके शेड्स, रेड.
लकी स्टोन: पन्ना और फिरोज़ा
पॉप्युलर मेल सेलिब्रेटीज़:रणवीर सिंह, संजय लीला भंसाली, अनिल कपूर, इमरान हाशमी, मनोज कुमार, ए. आर रहमान, सचिन तेंदुलकर.
पॉप्युलर फीमेल सेलिब्रेटिज़: आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, सानिया मिर्ज़ा.
यह भी पढ़ें:कितनी लकी है आपकी बर्थ डेट?