Link Copied
जानें 10+ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के कम फेमस भाई-बहनों के बारे में (Not So Famous Siblings Of Famous Bollywood Celebrities)
हम आपको आपके फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Starts) के उन भाई (Brother) या बहन (Sister) के बारे में बता रहे हैं, जो अपने स्टार सब्लिंग (Star Siblings) की तरह फेमस भले ही नहीं हैं, लेकिन उनका अपने भाई या बहन बहुत गहरा रिश्ता है. ये अपने स्टार भाई-बहन के करियर में बहुत सर्पोट करते हैं. जानिए कुछ ऐसे ही फेसम स्टार के भाई-बहन के बारे में....
अनुष्का शर्मा और करनेश शर्मा
करनेश शर्मा अनुष्का के बड़े भाई हैं. वे पहले मर्चेंट नेवी में थे और बाद में फिल्म प्रोड्यूसर बन गए. दोनों भाई बहन ने साथ मिलकर 2015 में फिल्म "NH10'' और 2017 में फिलौरी प्रोड्यूस किया.
ऐश्वर्या राय और आदित्य राय
ऐश्वर्या राय के बड़े भाई आदित्य राय ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर रहते हैं. उन्होंने कुछ साल पहले फिल्म प्रोड्यूसिंग लाइन में करियर आजमाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिलने के बाद वे इस लाइन से पूरी तरह हट गए और नेवी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में करियर बना लिया.
शाहरुख खान और शहनाज़ खान
शाहरुख की बड़ी बहन शाहनाज़ बहुत लो प्रोफाइल रखती हैं. खबरों की मानें तो वे शाहरुख के परिवार के साथ उनके बंगलो मन्नत में रहती हैं, लेकिन वे मीडिया की नज़रों से हमेशा दूर रहती हैं.
सैफ अली खान और सबा अली खान
सैफ और सारा की बहन सबा अली खान बहुत ही प्रसिद्ध परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जहां उनके भाई और बहन दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, वहीं सबा इन सबसे दूर अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत खुश नज़र आती हैं.
विवेक ओबरॉय और मेघना ओबरॉय
ऐसा माना जाता है कि एक परिवार में भाई और बहन को एक समान अधिकार और अवसर मिलते हैं. लेकिन ओबरॉय परिवार को देखकर ऐसा नहीं लगता. जहां सुरेश ओबेरॉय के बेटे विवेक ओबरॉय पर फिल्म इंडस्ट्री में किस्मत आजमाने का पूरा मौका मिला, वहीं उनकी बहन मेघना ओबरॉय ग्लैमरस होने के बावजूद हमेशा लाइम लाइट से दूर रहीं. उनकी शादी मुंबई के बिज़नेस मैन से हुई है और वे सुखी शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रही हैं.
कृति सनोन और नुपूर सनोन
कृति सनोन अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी छोटी बहन नुपूर के पिक्स पोस्ट करती रहती हैं, जिससे पता चलता है कि दोनों के बीच कितना गहरा रिलेशन है. नुपूर यू ट्यूब पर बहुत लोकप्रिय हैं और सोशल मीडिया पर पॉप्यूलर सिंगर भी. अगर खबरों की मानें तो नुपूर जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं.
रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर
रिद्धिमा कपूर इंटीरियर और ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं. उनकी शादी दिल्ली के बिजनेसमैन भारत साहनी से हुई है और उनकी समारा नाम की बेटी भी है.
दीपिका पादुकोण और अनीशा पादुकोण
27 वर्षीया अनीशा एक सफल गोल्फ प्लेयर हैं और उन्होंने स्पोर्ट्स जगत में उनकी अच्छी पहचान है.
रणवीर सिंह और रितिका भवनानी
रणवीर सिंह की बहन रितिका बहुत लो प्रोफाइल रखती हैं. रणवीर का अपनी बहन के साथ बहुत गहरा रिश्ता है. एक इंटरव्यू में रणवीर ने कहा था कि ''रितिका हमेशा राखी चुनते समय मेरी पसंद का ध्यान रखती हैं और वहीं राखी चुनती हैं जो मुझे पसंद है और जिनका कलर नहीं निकलता, क्योंकि मैं राखी तब तक बांधे रखता हूं, जब तक वो बदरंग न हो जाए.'' रणवीर ने बताया कि जब वे छोटे थे तो उनकी बहन उन्हें हमेशा चॉकलेट लाकर देती थीं, इसी कारण से उन्हें चॉकलेट बहुत पसंद है और उनकी राखी की थाली में मिठाई की जगह चॉकलेट ही होता है.
प्रियंका चोपड़ा और सिद्धार्थ चोपड़ा
प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा होटल मैनेजमेंट ग्रैजुएट हैं और पुणे में लॉन्ज के मालिक हैं.
बिपाशा बासु और विजेता बासु
विजेता बासु एक प्रोफेशनल मॉडल हैं. सोशल मीडिया पर उनकी पिक्स इस बात का सबूत हैं कि वे अपनी बहन की तरह ही बेहद ख़ूबसूरत हैं.
अमिताभ बच्चन और अजिताभ बच्चन
बिग बी के छोटे भाई अजिताभ बच्चन यूके बेस्ड बिजनेसमैन हैं. अजिताभ की दो बेटियां और एक बेटा है. उनकी एक बेटी नैना की शादी कुणाल कपूर से हुई है.
ये भी पढ़ेंः Birthday Special: देखिए अंगूरी भाभी की हॉट एंड ग्लैमरस पिक्स (Shubhangi Atre Celebrates Her Birthday Today, See Her Glamours And Hot Pics)