हर पुरुष की दिली ख़्वाहिश होती है कि उसकी पत्नी बेहद ख़ूबसूरत हो, मगर ख़ूबसूरती के साथ ही पुरुष पत्नी में कुछ ख़ूबियां भी चाहते हैं. ख़ूबसूरती के दीवाने पुरुष अपनी पत्नी की किन ख़ूबियों पर फ़ख्र महसूस करते हैं? आइए, हम बताते हैं.
इस बात को सिरे से नकारा नहीं जा सकता कि पति के लिए पत्नी की ख़ूबसूरती कोई मायने नहीं रखती, लेकिन ख़ूबसूरत होना ही काफ़ी नहीं. ख़ूबसूरती से कहीं बढ़कर पुरुषों को ऐसी महिलाएं पसंद आती हैं, जिनमें ये ख़ूबियां हों-
देश-दुनिया की ख़बर रखती हो
गली-मोहल्ले की जानकारी के साथ ही पति ये भी ख़्वाहिश रखते हैं कि उनकी पत्नी को देश-दुनिया की भी पूरी ख़बर हो ताकि वो हर मुद्दे पर पत्नी से बात कर सकें. इसके साथ ही पुरुष ये भी चाहते हैं कि पत्नी बच्चों को भी देश-दुनिया की जानकारी दे.
मन से ख़ूबसूरत हो
पहली नज़र में तन की ख़ूबसूरती को महत्व देने वाले पुरुष पत्नी के मन की ख़ूबसूरती को उससे कई गुना अधिक महत्व देते हैं. इसीलिए वो चाहते हैं कि उनकी पत्नी का मन ख़ूबसूरत हो. वो अपनी सादगी और अच्छे व्यवहार से पूरे परिवार का मन मोह ले. वो झूठी-बनावटी बातों से कोसों दूर हो.
परिवार को दिल से अपनाए
पुरुष चाहते हैं कि उनकी तरह ही पत्नी भी उनके माता-पिता को दिल से अपनाए. इसी तरह घर के हर एक सदस्य फिर चाहे वो पति का छोटा/बड़ा भाई/बहन हो, से प्रेम करे और उनसे सलीके से पेश आए. एक अच्छी होम मेकर की तरह परिवार को जोड़े रखे और घर के बड़े-बुज़ुर्गों से लेकर बच्चों तक सभी उसे प्यार करें.
पूरे परिवार का ख़्याल रखे
हो सकता है, पति के कहीं जाने पर जब आप उन्हें अपना ख़्याल रखने को कहें, तो मैं बच्चा नहीं हूं कहकर वो आपकी बात टाल दें, परंतु एक सच ये भी है कि वो दिल से चाहते हैं कि आप न स़िर्फ उनका, बल्कि उनके परिवार के प्रत्येक सदस्य का ख़्याल रखें. उनकी ज़रूरतों को समझें और उन्हें पूरा करें.
समझदार हो
आमतौर पर कहा जाता है कि पुरुषों को ख़ूबसूरत पत्नी पसंद आती है, समझदार नहीं, जो उनके इशारों पर काम करे, लेकिन ये सच नहीं है. पुरुष ऐसी समझदार महिला को पसंद करते हैं जो उनकी ग़ैर मौजदूगी में किसी भी मसले को हल कर सके. उसे किसी के सहारे की ज़रूरत न हो.
सलाहकार हो
वो दिन गए जब घर के बाहर के काम पतियों के ज़िम्मे होते थे और घर के अंदर की सभी ज़िम्मेदारियां पत्नी संभालती थी. आज दोनों के कंधों पर समान ज़िम्मेदारियां हैं इसीलिए पुरुष चाहते हैं कि पत्नी उनके हर काम में साथ दे, उनकी अच्छी सलाहकार बने और हर ़फैसले में अपनी राय दे.
मुश्किल घड़ी में साथ दे
सुख और दुख जीवन के दो पहलू हैं. जो पत्नी दुख में भी ख़ुश रहना और हर मुश्किल घड़ी में पति और परिवार का साथ देना जानती है, पुरुष की नज़र में वही दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत महिला होती है. न कि वो जो ख़ूबसूरत तो होती है, पर मुश्किल घड़ी में पति और परिवार का साथ छोड़कर कन्नी काट लेती है.
अच्छी कुक हो
किसी ने सच ही कहा है, पति के दिल का रास्ता पेट से होकर गुज़रता है. यही वजह है कि ख़ूबसूरत महिलाओं से पहले अच्छा खाना बनाने वाली पत्नी पति के दिल में घर बनाती है. अगर पत्नी अच्छी कुक हो, तो खाने के शौक़ीन पुरुष रिश्तेदारों और दोस्तों के सामने भी फ़ख्र महसूस करते हैं.
अंतरंग पलों में साथ दे
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की सेक्स में रुचि अधिक होती है. इसीलिए वो अंतरंग पलों के लिए हामी भरने वाली और सेक्स में पूरा साथ देने वाली पत्नी चाहते हैं. पुरुषों को अच्छे फिगर से कहीं ज़्यादा सेक्स में साथ देने वाली महिला पसंद आती है.
आइडियल मॉम हो
अच्छी पत्नी और बहू के साथ ही पति की अपेक्षा होती है कि उनकी पत्नी आइडियल मां की भूमिका भी बख़ूबी निभाए. बच्चों की तबीयत से लेकर उनकी पढ़ाई-लिखाई का भी पूरा ख़्याल रखे. बच्चों को संस्कारी और समझदार बनाए.
ताक़त बने कमज़ोरी नहीं
परेशानियों से मुंह मोड़ने की बजाय हिम्मत और मज़ूबती से उनका सामना करने वाली पत्नी पति के दिल पर राज करती है, क्योंकि पति उसे अपनी कमज़ोरी नहीं, बल्कि ताक़त बनते देखना पसंद करते हैं. पत्नी अगर मज़बूत हो, तो पति के हौसले भी बुलंद हो जाते हैं.
जो संस्कारी हो
पुरुष ख़ूबसूरत महिला से कहीं बढ़कर संस्कारी महिला को पसंद करते हैं. वो चाहते हैं कि उनकी पत्नी संस्कारी हो. उसे न स़िर्फ घर के रीति-रिवाज़ों की जानकारी हो, बल्कि घर के बड़े-बुर्ज़ुगों का सम्मान करना भी वो बख़ूबी जानती हो. पत्नी का ऊंची आवाज़ में बात करना, बड़ों का अपमान करना पुरुषों को कतई पसंद नहीं आता. पत्नी के ऐसा करने पर पति शर्मिंदगी महसूस करते हैं.