बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) कई फिल्मों में अपने बेहतरीन काम से सबका दिल जीत चुकी हैं. उनके काम को उनके फैंस खूब पसंद करते हैं लेकिन आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि आज सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली रकुल ना सिर्फ अभिनय में, बल्कि इस खेल में भी कर चुकी हैं देश का नाम रोशन.
रकुल हैं इन खेलों में चैंपियन - दिल्ली में पली बढ़ी रकुलप्रीत सिंह ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली से ही की है. पढ़ाई के साथ साथ एक्ट्रेस की जिस चीज में सबसे ज्यादा रुचि थी, तो वो था खेल. जी हां, रकुलप्रीत नेशनल लेवल की गोल्फर रही हैं. इतना ही नहीं, वो जूड़ो कराटे में भी ब्लू बेल्ट हासिल कर चुकी हैं. साथ ही रकुल टेनिस भी खेलने में दिलचस्पी रखती हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने खाली समय में टेनिस खेलकर समय बिताया था.
पढ़ाई में भी रही हैं अव्वल - रकुलप्रीत सिंह पंजाबी परिवार से नाता रखती हैं. इनके पिता का नाम राजेंद्र सिंह है. रकुल ने अपनी स्कूली शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल धौलकुआं दिल्ली से प्राप्त की है. वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने गणित में स्नातक की पढ़ाई की है.
साउथ की टॉप एक्ट्रेस हैं रकुलप्रीत - रकुलप्रीत ने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से की, जहां उन्हें अपार सफलता भी मिली. रकुल को साउथ की टॉप ऐक्ट्रेसस में से एक माना जाता है. कई बड़ी हिट फिल्में उनके कैरियर में शुमार हैं. उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में 2009 में फिल्म 'गिल्ली' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने आरती का किरदार निभाया था. रकुल तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
बॉलीवुड में भी मिल रही खास जगह - 2012 में रकुल ने फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड में एंट्री की. इस फिल्म में उनका किरदार बेहद भोली लड़की का था. उनकी मासूमियत देखकर उनकी काफी फैन फॉलोइंग बढ़ गई थी. हालांकि रकुल आज बोल्ड रोल में भी सबके पसीने छुड़ा चुकी हैं. रकुल यारियां के बाद 'अय्यारी', 'दे दे प्यार दे', 'सरदार का ग्रैंडसन मरजावां' और 'शिमला मिर्च' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उनके पास अभी कई प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है.
जैकी भगनानी को कर रही हैं डेट - बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता रहा है. सोशल मीडिया पर भी इस कपल को खूब पसंद किया जाता है.