कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) साल 2024 की सुपर-डुपर हिट फिल्मों में से एक थी. फिल्म को रिलीज हुए करीबन 1 साल हो गया है. और अब जाकर इस फिल्म के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए पहली पसंद नहीं थे. बल्कि कोई और एक्टर था.

फिल्म दोपहिया ने अमावस का शानदार किरदार निभाने वाले भुवन अरोड़ा ने चंदू चैंपियन के रिलीज होने के बाद इस बात का खुलासा किया कि इस ब्लॉक बस्टर फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. इस फिल्म के लिए मेकर्स ने किसी दूसरे एक्टर को सिलेक्ट किया था. बात मेकर्स और एक्टर, दोनों की तरफ से ओके थी. लेकिन बाद में सब बदल गया.

हिंदी रश को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में भुवन अरोड़ा ने इस बात पर से पर्दा उठाया कि मुरलीकांत पेटकर पर बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' पहले दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Late Sushant Singh Rajput) करने वाले थे. एक दिन सुशांत उन्हें एयरपोर्ट पर मिले थे. बातों बातों में सुशांत सिंह ने उन्हें बताया कि मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक के अधिकार खरीदे हैं.

शायद उन्होंने मुरलीकांत पेटकर से ये अधिकार खरीदे थे. सुशांत से बात होने पर एक्टर ने मुझे बताया भी था कि वे पैरालंपिक स्विमर पर बनने वाली फिल्म में काम करने वाले हैं. हम दोनों एक्टर हैं, एक्टिंग के बारे में डिसकस करना अच्छा लगता था. इसलिए हमने एक दूसरे से फिल्म के बारे में डिसकस किया.

यहां तक कि मुरलीकांत सर ने भी एक इंटरव्यू में यह कहा था. इंटरव्यू में मुरलीकांत पेटकर सर ने कहा था कि सुशांत और उनकी मुलाकात एयरपोर्ट पर ही थी.

भुवन ने आगे बताया कि समय के साथ यह बात मेरे दिमाग से निकल गई. लेकिन ‘चंदू चैंपियन’ के रिलीज के समय मैंने मुरलीकांत सर का एक इंटरव्यू देखा और सुना. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पहले यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत करने वाले थे.

लेकिन उनके निधन के बाद मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. किस्मत का खेल देखिए जब सुशांत इस फिल्म का हिस्सा थे, तब मैं इस फिल्म में नहीं था। और अब जब मैं इस फिल्म में हूं तो सुशांत सिंह नहीं हैं.

14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज चंदू चैंपियन भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में मुरलीकांत पेटकर की भूमिका कार्तिक आर्यन ने अदा की है