बॉलीवुड की मोस्ट पोप्युलर अभिनेत्रियों में से है कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज अपना जन्मदिन (Birthday) मना रही हैं. कैटरीना के फैन्स दुनियाभर में हैं. उन्होंने धूम 2, टाइगर, टाइगर जिंदा है और भारत जैसी कई हिट फिल्में दी हैं.. हालांकि कैटरीना अब सुपरस्टार बन चुकी हैं, लेकिन बॉलीवुड में उनकी एंट्री बिल्कुल आसान नहीं थी. उनकी डेब्यू फिल्म बूम के लिए उन्हें बहुत आलोचना झेलनी पड़ी थी.
आपको याद दिला दें कि इस फिल्म को जैकी श्रॉफ की वाइफ आएशा श्रॉफ ने प्रोड्यूस किया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लुढक गई थी.
आज उनके जन्मदिन पर हम आपको कैट के करियर के कुछ अनसुने फैक्ट्स बता रहे हैं. वास्तव में कैटरीना बूम के साथ डेब्यू नहीं करने वाली थीं, बल्कि महेश भट्ट की फिल्म साया के साथ वे बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली थीं. लेकिन उन्हें दो दिन शूट करने के बाद प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया, क्योंकि उन्हें बिल्कुल भी हिंदी नहीं आती थी. इस घटना के बारे बताते हुए कैटरीना ने कहा कि सलमान ख़ान को उन पर पूरा विश्वास था. पहले मैं जॉन अब्राहम के साथ साया करने वाली थी. अनुराग बासु उसके डायरेक्टर थे. मुझे एक रात के लिए शूट पर बुलाया गया. मैं भूत का रोल करने वाली थी, लेकिन शूट के दो दिन बाद ही मुझे निकाल दिया गया. मैं बहुत रोई थी. ''
कैटरीना ने आगे बताया, '' उसी दिन मैं सलमान से मिली और मैं रो रही थी और वे हंस रहे थे. मुझे लगा कि ये कैसे इंसान हैं. मैं सोच रही थी कि मेरा करियर खत्म हो गया है. मुझे पहली फिल्म से ही निकाल दिया गया और यह इंसान हंस रहा है. लेकिन सलमान ने मुझे शांत कराया और मुझे सांत्वना दी कि तुम हिम्मत बनाए रखो. तुम मेहनत करती रहो. सलमान की बात मानते हुए मैंने कठोर मेहनत जारी रखी और बाद में मेरी मेहनत रंग लाई.''