टीवी शो 'कैसी ये यारियां' में नंदिनी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नीति टेलर (Niti Taylor) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कई डेली सोप में अपनी एक्टिंग के जरिए घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल की है. कई एक्ट्रेसेस की तरह करियर में कामयाबी और शोहरत हासिल करने के बाद नीति ने साल 2020 में इंडियन नेवी ऑफिसर परीक्षित बावा (Parikshit Bawa) से शादी कर ली, लेकिन कुछ महीने पहले ऐसी अफवाहें सामने आने लगीं कि नीति और परीक्षित की शादीशुदा लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और दोनों तलाक लेने वाले हैं. इन अफवाहों को हवा उस वक्त मिली, जब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति का सरनेम हटा दिया था.
नीति टेलर और परीक्षित बावा के तलाक की अफवाहों के जोर पकड़ने के बावजूद एक्ट्रेस ने इस मसले पर चुप्पी साधे रखी और उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन अब तलाक की अफवाहों पर नीति ने पहली बार न सिर्फ रिएक्ट किया है, बल्कि पति का सरनेम हटाने की असली वजह भी बताई है. यह भी पढ़ें: तलाक की अफवाहों के बीच नीति टेलर के घर गूंजी किलकारी, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने सुनाई गुड न्यूज (Amidst Divorce Rumours, Niti Taylor Welcomes Baby Boy in Her House, Actress Announced Good News Through Social Media Post)
शादी के चार साल बाद पति का सरनेम हटाने और तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मैं और परीक्षित साथ ही हैं. जब हमारे तलाक की अफवाहें सामने आई थीं तो मैं थोड़ा परेशान जरूर हो गई थी, लेकिन फिर सोचा कि मीडिया में तो बातें बनती ही रहती हैं. मैं अपनी मैरिड लाइफ में पति के साथ बहुत खुश हूं. मैं और परीक्षित अलग नहीं हो रहे हैं.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब आप इस तरह की बातों पर रिएक्ट नहीं करते हैं और चुप रहते है तो आपकी चुप्पी ही आपका जवाब होता है. जब कुछ हो ही नहीं रहा था तो मैं उन बातों पर क्या रिएक्ट करती. मैं अपनी तरफ से इन चीजों पर सफाई क्यों दूं, जबकि ऐसा कुछ है ही नहीं.
वहीं नीति ने अपने नाम से पति का सरनेम हटाने की वजह का खुलासा करते हुए कहा- 'अगर मैंने अपने नाम के आगे से परीक्षित का सरनेम हटा दिया है तो इसका ये मतलब नहीं है कि हम अलग हो रहे हैं. मैंने ज्योतिष कारणों से परीक्षित का सरनेम हटाया था. परीक्षित के साथ आज भी मेरी तस्वीरें मौजूद हैं और हम दोनों साथ में बहुत खुश हैं.' यह भी पढ़ें: अविका गौर से लेकर नीति टेलर तक, जब इंटीमेंट सीन देकर टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने मचाया तहलका (From Avika Gaur to Niti Taylor, When These TV Actresses Made Headlines with Intimate Scenes)
गौरतलब है कि नीति टेलर ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान परीक्षित बावा से शादी की थी. लॉकडाउन की वजह से कपल की शादी में उनके परिवार के लोग और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. वहीं करियर की बात करें तो नीति ने बहुत कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था, लेकिन 'बड़े अच्छे लगते हैं' से उन्हें सही मायनों में दर्शकों के बीच पहचान मिली थी.