Close

बिग बॉस फेम निक्की तंबोली ने खरीदी 86 लाख रुपए की नई Mercedes Benz GLE, पापा और कार के साथ दिए जमकर पोज़, वायरल हुई तस्वीरें (Nikki Tamboli Buys New Mercedes Benz GLE Worth ₹86 Lakh, Poses In Front Of Car With Her Father)

बिग बॉस की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली हाल ही में वाइट कलर की नई लक्ज़री कार Mercedes Benz GLE ख़रीदी है. नई लक्ज़री गाड़ी खरीदने की ख़ुशी उनके चेहरे पर साफ़ दिखाई दे रही है. अपनी इस ख़ुशी को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. ये तस्वीरें उस शोरूम की हैं जहाँ से एक्ट्रेस ने अपनी नई कार मर्सिडीज बेंज जीएलई खरीदी है.

साउथ एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट निक्की तंबोली ने न्यू लुग्जरी कार खरीदी है. जिसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. नई मर्सिडीज बेंज जीएलई खरीदने के बाद निक्की ने कार की पूजा की, तिलक लगाकर कार के साथ जमकर पोज़ दिए. मर्सिडीज बेंज जीएलई को खरीदने की ख़ुशी को यादगार बनाने के लिए इस मौके पर निक्की ने केक भी काटा.

निक्की ने जिस शो रूम से अपनी गाड़ी  खरीदी थी, उस शो रूम को गोल्डन, ग्रे और कलरफुल बलून्स  से डेकोरेट किया गया था. कार खरीदने के बाद निक्की ने अपने पिता और कार के साथ बहुत सारे पोज दिए. कुछ तस्वीरों में निक्की ने कार के साथ अकेले पोज दिए. एक तस्वीर में एक्ट्रेस कार खरीदने की ख़ुशी में केक काटते हुए नजर आ रही है.

मर्सिडीज बेंज जीएलई  खरीदने की  तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, "हमेशा मुझे ऊपर उठाने और कभी भी निराश नहीं करने के लिए मैं हमेशा के लिए आभारी हूं. मैं हमेशा आपकी छोटी लाड़ली रहूंगी #mercedesbenz #daddylittlegirl #familyfirst #ग्रैटिटूड #सौभाग्यशाली.'' जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस ने जो कार खरीदी है, उसकी कीमत ₹ 85.8 लाख से ₹1 करोड़ तक की है.

निक्की के फैंस के साथ-साथ उनके इंडस्ट्री के फ्रेंड्स जैस्मिन भसीन, पवित्रा पुनिया,  सुगंधा मिश्रा और प्रतिक सहजपाल ने इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाया है. रियलिटी शो 'खतरों के खिलाडी की को स्टार सना मकबूल ने सबसे पहले कमेंट करते हुए लिखा, ' बेबी की गाड़ी आ गई. मुबारक हो' निक्की ने हार्ट वाले एमोजिस बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

और भी पढ़ें: #Watch Video: बोट पर सनसेट को एंजॉय करती हुई शहनाज गिल ब्लैक पोल्का डॉट में लगी बेहद खूबसूरत, वीडियो में सेल्फ लव को देख फैंस हुए दीवाने (Shehnaaz Gill Looks Stunning In Black Polka Dot Dress As She Enjoys Sunset On A Boat)

.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/