टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) बीते काफी दिनों से अपनी दूसरी शादी टूटने की खबरों के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) की दलजीत कौर ने हाल ही में अपने दूसरे पति निखिल पटेल (Nikhil Patel) को लेकर इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट किए थे और उन्होंने उन पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए निखिल ने अपने रिश्ते के खत्म होने की पुष्टि की. अब खबर आ रही है कि केन्या स्थित बिजनेसमैन निखिल पटेल अब दलजीत कौर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने दलजीत को लीगल नोटिस जारी कर उन्हें केन्या आकर अपना सामान लेकर जाने के लिए कहा है, वरना वो उन चीजों को चैरिटी में दे देंगे. बता दें कि दलजीत कौर अपने पति निखिल पटेल के साथ अनबन के चलते कुछ समय पहले केन्या से वापस आ गई थीं. इसके साथ ही वो अपना अधिकतर सामान अपने साथ ले आई थीं. यह भी पढ़ें: दूसरी शादी टूटने के दर्द से गुजर रहीं दलजीत कौर ने बेटे के साथ कराया खूबसूरत फोटोशूट, बताया इसे इमोशनल पल… दूसरे पति पर लगा चुकी हैं धोखा देने का आरोप (Amidst Divorce Rumours, Dalljiet Kaur Shares Latest Photoshoot With Son, Actress Has Accused Second Husband Nikhil Patel Of Cheating)
भारत आने के बाद भी दलजीत कुछ समय तक चुप रहीं, लेकिन फिर उन्होंने अपने पति निखिल पर सवाले उठाते हुए उन पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और धोखा देने के आरोप लगाया. दलजीत द्वारा लगाए गए आरोपों से निखिल पटेल बौखला गए और उन्होंने अब दलजीत को लीगल नोटिस थमाया है.
निखिल पटेल की नोटिस के अनुसार, भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 और बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत, दलजीत कौर द्वारा सोशल मीडिया पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं. निखिल की मानें तो दलजीत का ऐसा करना उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का कारण हो सकता है.
इसके बारे में बात करते हुए निखिल ने कहा कि दुनिया के एक सामान्य नागरिक के तौर पर यह देखना बहुत परेशान है कि भारत और विश्व स्तर पर ऑनलाइन सुरक्षा कानूनों में क्या अंतर हो सकता है. अक्सर कुछ लोग फालतू में फेम हासिल के लिए इसका गलत इस्तेमाल करते हैं.
आगे निखिल ने कहा कि इसमें शामिल लोगों की सहमति के बिना वीडियो और तस्वीरें शेयर करना अवैध और लापरवाही भरा है. खासकर बच्चों के मामले में, जिन्हें समाज में हमेशा कानून की सुरक्षा की जरूरत होती है. कम से कम उन्हें लेकर ऐसा नहीं करना चाहिए. यह भी पढ़ें: दलजीत कौर के पति निखिल ने शादी को मानने से किया इनकार, घर से निकाला, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द, लिखा- मेरा चूड़ा, मेरा मंदिर वहीं है, वो कह रहे हैं कि यह मेरा घर नहीं है (Daljeet Kaur’s husband Nikhil is refusing to accept the marriage, he threw her out of the house, the actress expressed her pain, wrote – My chuda, my temple is there, he is saying that this is not my house)
नोटिस में आगे निखिल ने यह भी कहा है कि दलजीत कौर की टीम केन्या आकर अपना सामान लेकर जाए, वरना उन चीजों को किसी चैरिटी को दे दिया जाएगा, क्योंकि उनके लिए दलजीत की चीजों को स्टोर करके रखने का कोई मतलब नहीं है. निखिल की मानें तो उनकी कानूनी टीम ने यह साफ कर दिया है कि वे आगे से एक्ट्रेस की तरफ से किसी भी तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे और अगर दलजीत अपनी गैरकानूनी हरकतें बंद नहीं करेंगी तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)