'महाभारत' (Mahabharat) में 'भीष्म पितामह' और 'शक्तिमान' (Shaktimaan) जैसे किरदारों को निभाकर दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाने वाले मुकेश खन्ना अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. वो अक्सर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को लेकर अपनी राय रखते रहते हैं. हाल ही में मुकेश खन्ना ने हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) पर बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की परवरिश को लेकर सवाल उठाया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है.
हाल ही में मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा को 'रामायण' जैसे महाकाव्य के बारे में नहीं सिखाया. उन्होंने यह बयान तब दिया जब सोनाक्षी केबीसी में रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं. अब सोनाक्षी ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और मुकेश खन्ना पर पलटवार किया है. यह भी पढ़ें: जहीर इकबाल के साथ सोनाक्षी सिन्हा की शादी से खुश नहीं है मां पूनम सिन्हा, बेटी के लिए सरेआम कह दी ऐसी बात (Mother Poonam Sinha is Not Happy With Sonakshi Sinha’s Marriage with Zaheer Iqbal, Said This Publicly For Her Daughter)
दरअसल, यह पूरा विवाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से जुड़े हुआ है. केबीसी के एक पुराने एपिसोड को लेकर शक्तिमान मुकेश खन्ना ने बात की, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा पहुंची थीं और हनुमान जी से संबंधित एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं. सोनाक्षी सिन्हा सवाल का जवाब नहीं दे पाईं, इसके लिए मुकेश खन्ना ने उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा को दोषी ठहराया था और कहा था कि उन्होंने अपनी बेटी को सांस्कृतिक ज्ञान नहीं दिया, जबकि वे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक प्रमुख हस्ती हैं.
मुकेश खन्ना के इस बयान से सोनाक्षी सिन्हा भड़क उठीं और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा- 'मैंने हाल ही में आपका बयान पढ़ा, जिसमें आपने कहा कि यह मेरे पिता की गलती है कि मैंने एक शो में रामायण से संबंधित सवाल का सही जवाब नहीं दिया, जहां मैं कई साल पहले गई थी. सबसे पहले मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं, जो उसी सवाल का जवाब नहीं जानती थीं, लेकिन आप बार-बार मेरा ही नाम लेते हैं.'
आगे सोनाक्षी से साफ किया कि केबीसी पर उनकी गलती सिर्फ एक मानवीय भूल थी, जिसमें वो भूल गई थीं कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी. उन्होंने मुकेश खन्ना पर निशाना साधते हुए कहा कि स्पष्ट रूप से आप भी भगवान राम द्वारा सिखाए गए माफ करने और भूल जाने के कुछ पाठ भूल गए हैं. सोनाक्षी ने श्रीराम की महानता का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अपने विरोधियों को भी माफ कर दिया था, साथ ही उन्होंने मुकेश खन्ना को सुझाव दिया कि उन्हें भी इस गलती को भूलकर माफ कर देना चाहिए.
दबंग गर्ल यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने मुकेश खन्ना को चेतावनी देते हुए आगे कहा कि वो अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए बार-बार इस घटना को मुद्दा न बनाएं. उन्होंने मुकेश खन्ना को याद दिलाया कि उन्होंने अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा सिखाए गए मूल्यों की वजह से ही सम्मानपूर्वक जवाब दिया है. अगली बार जब आप मेरे पिता द्वारा मुझे सिखाए गए मूल्यों के बारे में कुछ कहने का फैसला लें, तो कृपया याद रखें कि उन्हीं मूल्यों की वजह से मैंने यह सब बहुत सम्मानपूर्वक कहा है. यह भी पढ़ें: शादी के पांच महीनें में चौथी बार पति जहीर इकबाल संग सोनाक्षी सिन्हा ने मनाया हनीमून, कपल की रोमांटिक तस्वीरों ने जीता दिल (Sonakshi Sinha Celebrated Honeymoon With Husband Zaheer Iqbal For The Fourth Time in Five Months of Marriage, Romantic Pictures of Couple Won Hearts)
गौरतलब है कि पहले मुकेश खन्ना ने कहा था कि अगर वे आज शक्तिमान होते तो वो बच्चों को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के बारे में सिखाते, उन्हें इनके मूल्यों से रूबरू कराते. इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया था कि शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बच्चों को ऐसा क्यों नहीं सिखाया? ऐसे में परिवरिश को लेकर सवाए उठाए जाने पर सोनाक्षी सिन्हा ने उन्हें करारा जवाब दिया है.