शादी के बाद निक और प्रियंका जोधपुर से रवाना, देखें पिक्स (Newlyweds Priyanka Chopra And Nick Jonas Left Jodhpur)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) शादी (Wedding) के बाद आज दोपहर जोधपुर से मुंबई के लिए रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर इस न्यूली वेड कपल (Newlywed Couple) ने मीडिया का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और साथ में पोज़ दिया. प्रियंका ने नई-नवेली दुल्हन की तरह मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा और ग्रीन कलर की सब्यसाची साड़ी पहन रखी थी. जबकि निक ब्राउन कलर के आउटफिट में नज़र आए. प्रियंका ने लुक को मॉर्डन टच देने के लिए कैट आई सनग्लासेज़ पहन रखे हैं. आपको याद दिला दें कि शनिवार को प्रियंका और निक ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी और बाद में रविवार को हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए थे. प्रियंका के इस पोस्ट वेडिंग लुक में जिस चीज़ ने सबसे ज़्यादा हमारा ध्यान आकर्षित किया, वो था उनका मंगलसूत्र. उन्होंने हार्ट शेप्ड डायमंड पेंडेंट को चेन में पहना था. आप भी देखिए प्रियंका और निक की नई तस्वीरें.
ये भी पढ़ेंः #Priyankanickwedding:निकयंका की संगीत सेरेमनी में सबने जमकर लगाए ठुमके, देखें कुछ मज़ेदार वीडियोज़ (Few Videos Of Nickyanka Sangeet Ceremony)