Close

शादी के बाद कामाख्या देवी मंदिर पहुंचीं रकुल प्रीत सिंह, पति जैकी भगनानी, पैरेंट्स और सास संग मत्था टेक लिया आशीर्वाद, सामने आईं तस्वीरें (Newly Wed Rakul Preet Singh And Jackky Bhagnani Visit Kamakhya Temple With Family, Feel Blessed, Share Beautiful Pics)

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) पति जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के साथ अपनी मैरिड लाइफ (Rakul Preet Singh -Jackky Bhagnani married life) एंजॉय कर रही हैं. कपल ने 21 फरवरी, 2024 को गोवा में धूमधाम से शादी रचाई थी. रकुल और जैकी की वेडिंग फोटोज़ और वीडियोज़ इंटरनेट पर खूब वायरल हुए. शादी के बाद एक्ट्रेस काम पर लौट आई हैं. साथ ही नई ज़िंदगी की शुरुआत से पहले मंदिरों में भी दर्शन के लिए पहुंच रही हैं और भगवान का आशीर्वाद ले रही हैं. 

कुछ दिनों पहले रकुल पति जैकी और अपने माता पिता के साथ अमृतसर में गोल्डन टेम्पल (Rakul Preet Visits Golden Temple) पहुंची थीं और वहां पर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया था और अब वो बीते दिन पति संग कामाख्या मंदिर पहुंची (Rakul Preet Singh And Jackky Bhagnani Visit Kamakhya Temple) और हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए प्रार्थना की. वहां से उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की हैं.

रकुल प्रीत पति जैकी भगनानी के साथ गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर (Kamakhya Devi temple) पहुंची और देवी के दर्शन किए. इस मौके पर उनकी सास और माता पिता भी साथ में मौजूद थे. दर्शन के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कामाख्या मंदिर से दो तस्वीरें शेयर की हैं. 

रकुल प्रीत एकदम सिंपल लुक में मंदिर पहुंची थीं. ऑरेंज कलर का सिंपल सा सूट, दुपट्टा और नो मेकअप लुक में रकुल की सिंपलीसिटी फैंस को बेहद पसंद आ रही है, वहीं उनके पति जैकी भगनानी येलो कलर के कुर्ते और जींस में नजर आ रहे हैं. दोनों ने माथे पर तिलक लगा रखा है और देवी के दर्शन के बाद खुश नजर आ रहे हैं. रकुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें से एक में वो जैकी के साथ दिख रही हैं तो दूसरी तस्वीर में उनकी फैमिली भी नजर आ रही है. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में  एक्ट्रेस ने लिखा, "Blessed".

बता दें कि रकुल प्रीत और जैकी ने 21 फरवरी को धूमधाम से गोवा में शादी रचाई थी. दोनों की शादी सिख और सिंधी दोनों रीति रिवाज से हुई थी. रकुल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें शादी से लेकर हल्दी, मेहंदी और संगीत की भी ढेर सारी झलकियां हैं. 

Share this article