न्यू ईयर सेलिब्रेशन: नहीं बना कोई प्लान, ऐसे करें एंजॉय (New Year Celebration: No plan, celebrate like this)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
न्यू ईयर सेलिब्रेशन का मतलब ये नहीं है कि आप कहीं बाहर जाएं ही जाएं, ये तो पूरी दुनिया करती है. आप करें कुछ हटकर, अलग, बिल्कुल नए अंदाज़ में. नो क्रूज़, नो अब्रॉड, नो क्लब, केवल आप और आपकी फैमिली और न्यू ईयर का स्पेशल जश्न.लॉन्ग ड्राइव
नये साल के जश्न को आप कुछ इस तरह से सेलिब्रेट करें कि लोगों के लिए ट्रेंड सेटर बन जाएं. यस इस लवली शाम को अपने बेटर हाफ के साथ लॉन्ग ड्राइव
पर निकल जाएं. अपनी कार को बलून्स से सजाएं. क्राउड से दूर स़िर्फ आप और वो. इससे आप बाहर का नज़ारा भी देख पाएंगे और एक-दूसरे के साथ एंजॉय
भी कर पाएंगे.
पार्टी एट होम
क्लब, पब, होटल, इन जगहों पर जो भीड़ होती है, उससे बचने का ये बेहतरीन आइडिया है. बस अपने घर को ग्लिटर्स, बलूंस आदि से सजाएं और घर पर
शानदार पार्टी ऑर्गेनाइज़ करें. अगर आप चाहें, तो अपने ख़ास दोस्तों को इस पार्टी में शरीक़ कर सकते हैं. बाहर से कुछ ऑर्डर करें और घर पर कुछ स्पेशल
बनाएं. सच मानिए जश्न मनाने में ये कॉम्बिनेशन बहुत ही अमेज़िंग होगा.
मूवी प्लान करें
नए साल के जश्न में सभी लोग घर से दूर होटल्स में बिज़ी होते हैं. ऐसे में मूवी देखने का ये सही समय है. अपनी फेवरेट मूवी देखने जाएं. हां, इसके लिए बेस्ट
सिनेमा हॉल में टिकट बुक कराएं. इस बात का ध्यान रखें कि शहर का बेहतरीन मूवी थिएटर हो, जहां न्यू ईयर के लिए ख़ास इंतज़ाम हो.
सोसाइटी की पार्टी
जब साल के 364 दिन आप सोसाइटी के लोगों के साथ स्पेंड करते हैं, तो नए साल के वेलकम पर अलग-थलग जाकर शुरुआत करना कितना सही है? इस
दिन तो आपको अपनी सोसाइटी में ही एक शानदार पार्टी रखनी चाहिए और धमाल मचाना चाहिए. इससे कई फ़ायदे होंगे. एक तो आप सभी लोगों का गेट-
टुगेदर हो जाएगा और सोसाइटी में सूनापन भी नहीं रहेगा.
टीवी पर देखें वर्ल्ड सेलिब्रेशन
ये तो आप भी जानते हैं कि न्यू ईयर पार्टी में बाहर जाने से आप स़िर्फ वहां के लोगों का जश्न देख सकते हैं, जो आपके आसपास हैं, लेकिन घर बैठे टीवी पर
आप पूरी दुनिया में मनाए जानेवाले न्यू ईयर पार्टी का जश्न देख सकते हैं. सोचिए एक टीवी के ज़रिए आप पूरी दुनिया के साथ न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करेंगे.
तो देखा आपने फ़ालतू में आप निराश हो रहे थे कि आप इस न्यू ईयर कहीं जा नहीं पाए. अब इन टिप्स को अपनाइए और न्यू ईयर को रॉकिंग बनाइए.