बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने सोशल मीडिया पर हाल ही में ब्रांड न्यू मर्सिडीज कार खरीदी है. कार खरीदने की इस ख़ुशी का वीडियो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने हाल ही में ब्रांड न्यू मर्सिडीज कार खरीदी है. कार खरीदने की इस ख़ुशी का वीडियो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है. शेयर किए गए इस वीडियो में नेहा अपनी बहन आयशा शर्मा और उनके पेट डॉग के साथ घर में अपनी न्यू मर्सिडीज़ कार का वेलकम करते हुए दिखाई दे रही है.
एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नेहा अपने बहन और पेट के साथ दिखाई दे रही हैं. साथ में नज़र आ रही है एक्ट्रेस की ब्रांड न्यू मर्सिडीज GLE कार. इस वीडियो में नेहा, उनकी बहन और उनका पेट नारियल फोड़ते हुए कार का वेलकम करते हुए नज़र आ रहे हैं.
मुंबई में इस ब्रांड नई कार की कीमत मुंबई में 1.09 करोड़ रुपये है. नेहा, उनकी बहन आयशा और उनका पेट डॉग कार को लेकर घर लेकर आये.
वीडियो में नेहा को अपनी ब्रांड न्यू मर्सडीज़ कार के सामने नारियल फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अनेक बार कोशिश करने के बाद भी नेहा से नारियल नहीं फूटा, नेहा अपनी बहन आयशा को नारियल फोड़ने के लिए देती है. और फिर आयशा नारियल को एक ही बार में नारियल को तोड़ देती हैं.
इस वीडियो का शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन दिया, "हम इसी तरह से कड़ी मेहनत करते रहें और हमेशा भगवान हम पर मेहरबान बना रहें. हम हमेशा आभारी रहें."
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो नेहा क्रुक', 'क्या सुपर कूल हैं हम', 'यमला पगला दीवाना 2', 'यंगिस्तान', 'तुम बिन 2', 'तान्हाजी' सहित कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं. जल्द ही नेहा फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ संजय मिश्रा और महाअक्षय चक्रवर्ती भी नज़र आएंगे.