Close

नेहा कक्कड़ ने अपने होमटाउन उत्तराखंड से शेयर की अपनी खूबसूरत तस्वीरें और सबके लिए की ये प्रार्थना, देखें नेहा का न्यू लुक (Neha Kakkar Shares Her Beautiful Pictures From Uttarakhand And Says Humara Uttarakhand Sabse Sundar, View Pics)

बॉलीवुड सिंगर और सोशल मीडिया सेंसेशन नेहा कक्कड़ हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं. एक बार फिर नेहा ने उत्तराखंड से सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और सबके लिए ये प्रार्थना भी की है…

Neha Kakkar

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और शादी के बाद उनके पति रोहनप्रीत सिंह भी उनके साथ सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. ये क्यूट कपल सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करता रहता है और फैन्स को भी इनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ के लाखों फॉलोवर्स हैं, जो उनकी दिलकश आवाज़ के दीवाने हैं.

Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ ने इस बार अपने होमटाउन उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और सबके लिए प्रार्थना भी की है. इन फोटोग्राफ्स में नेहा ने ब्लैक कलर का खूबसूरत आउटफिट पहना हैं जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही हैं. बता दें कि नेहा को अपने होम टाउन उत्तराखंड से बहुत प्यार है और वो अक्सर अपने घर जाती रहती हैं.

Neha Kakkar

नेहा ने अपनी ये खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हमारा उत्तराखंड सबसे सुंदर!!! हे भगवान सबको जल्द वैक्सीन लग जाए और फिर सब आकर यहां की खूबसूरती देखें… यहां का भी और पूरे भारत का भी रोजगार शुरू हो जाए वापस, सब फिर से अच्छा हो जाए जल्द से जल्द.' नेहा की इन तस्वीरों में उनके होम टाउन उत्तराखंड का खूबसूरत नज़ारा दिख रहा है और नेहा इन तस्वीरों में काफी खुश नज़र आ रही हैं. नेहा की इन तस्वीरों को फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं.

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने कई सुपरहिट गानें दिए हैं और उनके म्यूज़िक वीडियोज़ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं. शादी के बाद नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ भी म्यूज़िक वीडियोज़ रिलीज किए हैं और स्क्रीन पर भी दर्शकों की इन दोनों की जोड़ी बहुत पसंद है.

यह भी पढ़ें: जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा बन गई हैं इंडिया की यंगेस्ट बेबी इंफ्लुएंसर, तारा की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान (Jay Bhanushali And Mahhi Vij Daughter Tara Becomes The Youngest Baby Influencer In India, Her Latest Pictures Will Drive You Crazy)

Neha Kakkar

हाल ही में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का नया गाना 'खढ़ तैनू मैं दस्सा' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है और रिलीज़ होते ही ये गाना सबकी ज़ुबान पर चढ़ गया है.

इस गाने में भी नेहा और रोहन की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है. नेहा और रोहन ने इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब प्रमोट किया है और दर्शकों को उनका ये गाना काफी पसंद आ रहा है.

Share this article