बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने पिछले सप्ताह रोहनप्रीत संग सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गई हैं. उनके रोका, संगीत, मेहंदी और शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. सभी रस्मों की अदायगी के बाद अब नेहा कक्कड़ पति रोहनप्रीत संग वापस मुंबई लौट आई हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पपराजियों ने उन्हें स्पॉट किया. गले में मंगलसूत्र और हाथों में चूड़ा पहने हुए नेहा बहुत क्यूट लग रही थी. आइए देखते है शादी के बाद की नेहा की इन तस्वीरों को-
कल दोपहर मुंबई एयरपोर्ट पर नेहा कक्कड़ अपनी फैमिली मेंबर्स के साथ स्पॉट की गई.
नेहा, रोहनप्रीत सिंह और उनके फैमिली मेंबर्स ने कोविड-19 के खिलाफ एहतियात के तौर फेस पर मास्क लगा रखा था.
-पपराजियों को पोज़ देते हुए नेहा और रोहन बहुत खुश दिखाई दे रहे थे. न्यूली कपल ने ब्लू कलर के मैचिंग वाले ऑउटफिट पहने थे.
- पपराजिओं को पोज़ देते हुए नेहा अपना मंगलसूत्र और चूड़ा फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आ रही थी.
24 अक्टूबर को गुरूद्वारे में आनंद कारज समारोह में नेहा और रहा शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी की तस्वीरें कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
वाइट एंड ब्लू कलर के स्ट्राइप वाले क्रॉप टॉप और प्लाज़ो में नेहा बहुत डिसेंट लग रही थीं.कैमरे के सामने पोज़ देते नेहा कक्कर के चेहरे पर ख़ुशी साफ झलक रही थी. उनके चेहरे की चमक बता रही थी कि वे रोहनप्रीत के साथ कितनी खुश हैं.
वाइट एंड ब्लू कलर के स्ट्राइप वाले प्लाज़ो के साथ नेहा ने गले में चोकर वाला मंगलसूत्र पहना था
- \
- 26 अक्तूबर को चंडीगढ़ में नेहा कक्क्ड़ और रोहनप्रीत ने अपने क्लोज फैमिली और फ्रेंड्स के लिए शादी का रिसेप्शन रखा था.
- नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह से शादी करके अपने फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया है. कुछ समय पहले आदित्य नारायण के साथ नेहा की शादी की अफवाहें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. शादी से पहले नेहा का वीडियो 'नेहु दा व्याह' भी वायरल हुआ था. तब भी फैंस कंफ्यूज थे.