Close

जब नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत एक-दूजे के फोटोग्राफर बने.. देखें उनकी ख़ूबसूरत लाजवाब तस्वीरें… (Neha Kakkar- Excited/Can’t Wait/Gotta Go, So Much To Do!)

कुछ कपल ऐसे होते हैं, जिन्हें बस देखते रहने को ही जी करता है, जैसे नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह. दोनों का जुड़ाव, प्यार और बॉन्डिंग ज़बर्दस्त है. और यह अक्सर ही उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से देखने को मिलती भी है. उनकी पंजाबी सॉन्ग खढ़ तैनू मैं दस्सा… आनेवाली है. इसके प्रमोशन को लेकर दोनों ही तरह-तरह के मज़ेदार पिक्चर्स और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
अब ख़ास बात यह है कि नेहा और रोहन दोनों ही फोटोग्राफर भी बन गए हैं. जी हां, दोनों ने एक-दूसरे की बेहद ख़ूबसूरत तस्वीरें खींची और उसे सोशल मीडिया के अपने अकाउंट पर शेयर भी कीं. नेहा ने कहा कि खढ़ तैनू मैं दस्सा… को दो दिन रह गए हैं.. एक्साइटेड हूं .. इंतज़ार नहीं कर सकती.. बहुत कुछ करना है…

Neha Kakkar


वाकई में जहां रोहनप्रीत द्वारा पत्नी नेहा की क्लिक की फोटोज़ पर उनके साले साहब टोनी कक्कड़ ने जमकर तारीफ़ की और नेहा ने भी लव इमोजी के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त की. ठीक उसी तरह नेहा ने भी रोहनप्रीत की लाजवाब तस्वीरें क्लिक की, जिसमें रोहन का स्टाइल देखने क़ाबिल है. तस्वीरों में वे कभी योग मुद्रा में आ जाते हैं, तो कभी माॅडल एक्टर की तरह स्टाइल देते हुए दिखाई देते हैं. तो कभी उनका मासूम मुस्कुराता चेहरा लोगों के दिल जीत लेता है.

Neha Kakkar


आप भी देखें नेहुप्रीत मेड फॉर ईच अदर इस प्यारे जोड़े की मस्तीभरी ख़ूबसूरत तस्वीरों को. कह सकते हैं मानो दोनों एक-दूजे के लिए ही बने हों. इस लव बर्ड पावर कपल के आकर्षक फोटोज़ को देखकर इस पर उनके फैंस ने भी जमकर कमेंट्स किए. कुछ ने तो बड़ी लाजवाब बातें भी कहीं, जैसे- लवली जोड़ी… एक दूजे के लिए… आप दोनों का प्यार यूं ही बना रहे… हमें भी 18 मई का बेसब्री से इंतज़ार है, जब यह गाना रिलीज़ होनेवाला है… अब इंतज़ार नहीं होता… आप लोग यूं ही प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहें… नेहा-रोहन के प्रशंसकों की ये प्यारभरी बातें उन्हें भी रोमांचित करती हैं. आइए देखते हैं उन दो उभरते हुए फोटोग्राफर को जो सिंगर हैं, एक्टर हैं और सबसे बढ़कर प्यारे इंसान हैं…

Neha Kakkar
Rohanpreet Singh
Neha Kakkar
Rohanpreet Singh
Neha Kakkar
Rohanpreet Singh
Neha Kakkar
Rohanpreet Singh
Neha Kakkar
Rohanpreet Singh
Neha Kakkar
Rohanpreet Singh
Rohanpreet Singh

Photo Courtesy: Instagram


यह भी पढ़ें: Happy Birthday Vicky Kaushal: विकी कौशल के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे (Happy Birthday Vicky Kaushal: 6 Things You Didn’t Know About Vicky Kaushal)

Share this article