रंगों का त्योहार होली आने वाला है. पर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ पर होली का खुमार अभी से चढ़ने लगा है. नेहा कक्कड़ ने अपने हसबैंड रोहनप्रीत सिंह के साथवाला एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में नेहा अपने पति रोहनप्रीत और फैमिली-फ्रेंड्स के साथ पूल में करती हुई दिखाई दे रही हैं. वे सभी टोनी कक्कड़ के हाल भी में रिलीज़ हुए न्यू सॉन्ग 'तेरा सूट' में एक धमाका करते हुए आ रहे हैं.
ब्लैक बिकिनी टॉप और वाइट शॉर्ट्स पहने नेहा रोहनप्रीत की गोद में नज़र आ रही है. पूल के अंदर नेहा और रोहनप्रीत दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. इन सभी के बीच में नेहा के भाई टोनी कक्कड़ भी पूल में दोस्तों संग मस्ती करते हुए दिखाई दिए.
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का यह प्री-होली पूल पार्टी वीडियो रंगों से सराबोर होली की याद दिला रहा है. इस वीडियो में नेहा, रोहन, उनकी फैमिली और फ्रेंड्स को भाई टोनी कक्कड़ के पॉप्युलर गाना "तेरा सूट" को गाते हुए देखा जा सकता है.
प्री होली बैश के वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है, 'मारू पिचकारी होके लेफ्ट, होके राइट!!! #परिवार के साथ घर में होली से पहले की मस्ती… सॉन्ग: #तेरा सूट #टोनी कक्कड़ #नेहुप्रीत #जस्ली" इसके साथ उन्होंने कई इमोजी भी शेयर किए हैं.
टोनी कक्कड़ द्वारा गाया गया "तेरा सूट" सॉन्ग को बिग बॉस-14 फेम कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन पर फिल्माया गया है. जैस्मिन और अली की कलरफुल केमिस्ट्री होने के कारण इस सॉन्ग को फैंस का बहुत सारा प्यार मिला है. रिलीज़ होने के कुछ दिनों बाद यह सांग चार्टबस्टर की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गया है.
इसी बीच, हाल ही में नेहा अपना नया गाना मारजन्या रिलीज़ किया, जिसमें कपल के तौर पर रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला थे. कहने की जरुरत नहीं यह गीत ऑन टाइम वायरल हो गया. रिलीज़ होने के चंद दिनों बाद ही यह सॉन्ग यूट्यूब पर भी टॉप पर ट्रेंड करने लगा.
अपनी एक लेटेस्ट पोस्ट पर दिलबर सिंगर नेहा ने "मारजन्या" को इतना प्यार सपोर्ट देने के लिए अपने फैंस का आभार प्रकट किया है. उनका धन्यवाद है. उन्होंने रोहनप्रीत के साथ पीडीए से भरी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "हम अभी भी YouTube पर नंबर 1 को ट्रेंड कर रहे हैं और #Marjaneya के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिक्रिया मिल रही हैं. इस गीत /वीडियो की सफलता के पीछे जिम्मेदार लोगों की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं".