राज कपूर की 100वीं जयंती (Raj Kapoor 100th Birth Anniversary) सेलिब्रेट करने के लिए नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अपने परिवार के संग एक इवेंट में पहुंची. इस दौरान एक्ट्रेस को अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर (Late Rishi Kapoor) को याद कर भावुक हो गई.
राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर के अवसर पर कपूर खानदान ने तीन दिन के कार्यक्रम के आयोजन किया है. ये कार्यक्रम आरके फिल्म महोत्सव पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा को-होस्ट किया है.
इस इवेंट के पहले दिन दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के अनेक स्टार्स पहुंचे थे. इन सबके के बीच दिग्गज अदाकारा नीतू सिंह को दिवंगत पति ऋषि कपूर को याद आ गई. नीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर दिवंगत पति ऋषि कपूर को याद करते हुए पूरी फैमिली के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है.
इवेंट में शामिल होने पहुंची नीतू सिंह इस दौरान मोटिफ पेचवर्क वाले सिल्वर कलर के सिल्क के सलवार सूट में नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को रेड नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स से कंप्लीट किया था. इवेंट से नीतू सिंह ने अपने बेटे रणबीर कपूर, बहू आलिया भट्ट और बेटी रिद्धिमा के साथ फोटो भी क्लिक कराई.
इस फैमिली फोटो को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने कैप्शन में लिखा- मिस यू कपूर साहब.
बता दें कि राज कपूर की 100th बर्थ एनिवर्सरी पर करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, आदर जैन, बोनी कपूर, टाइगर श्रॉफ, संजय लीला भंसाली, महेश भट्ट, रसिका दुग्गल, शरवरी, हुमा कुरेशी, आदित्य रॉय कपूर, फरहान अख्तर, आकांक्षा मल्होत्रा, सहित कई स्टार्स पहुंचे थे.