मशहूर फिल्ममेकर, कवि, लेखक और पत्रकार प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy's Death) का कल 73 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स शोक (bollywood mourn Pritish Nandy's Death) जता रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. लेकिन नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने प्रीतिश को श्रद्धांजलि देने से Neena Gupta's reaction on Pritish Nandy's Death) इनकार कर दिया है. इसके बदले नीना गुप्ता प्रीतिश की एक श्रद्धांजलि पोस्ट पर गाली लिखकर सुर्खियों में आ गई हैं. उनकी ये पोस्ट अब वायरल हो रही है.
दरअसल प्रीतिश के निधन पर दुख जताते हुए अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था. अनुपम खेर की इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए शोक व्यक्त कर रहे हैं. लेकिन उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए नीना गुप्ता ने कुछ ऐसा लिखा दिया जो चर्चा में आ गया. उन्होंने लिखा, "कोई रेस्ट इन पीस नहीं. और आप को बता दूं इसकी वजह है. आप नहीं जानते उन्होंने मेरे साथ क्या किया. मैं उन्हें खुलेआम बास्टर्ड कहती हूं. उन्होंने मेरी बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट चुरा कर पब्लिश कर दिया था." हालांकि नीना के कमेंट्स अब डिलीट हो चुके हैं, लेकिन उनके इस रिएक्शन का स्क्रीन शॉट वायरल हो गया है और साथ ही वो कहानी भी लोगों को फिर से याद आ रही है जिसकी वजह से नीना उनसे इतनी खफा हैं.
आइए बताते हैं वो किस्सा जिसकी वजह से नीना गुप्ता प्रीतिश से इतनी नाराज़ हैं कि मौत के बाद भी उन्हें माफ नहीं कर पा रही हैं. ये तो सभी जानते हैं कि नीना मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) की बिनब्याही मां बनी थीं. उस समय वाले वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स Vivian Richards संग रिश्ते में थीं और वो नहीं चाहती थीं कि मसाबा के पिता के बारे में दुनिया को पता चले. नीना गुप्ता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, "प्रीतिश ने रजिस्टार ऑफिस से मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट चुराया था. तब वो जर्नलिस्ट हुआ करते थे. मैं अपनी बुआ के साथ रहता थी. बुआ ने मेरी बेटी के बर्थ सर्टिफिकेट के लिए डॉक्यूमेंट्स सबमिट कराए थे. हमें कहा गया था एक हफ्ते बाद आना हम आपको बर्थ सर्टिफिकेट देंगे. मेरी बुआ एक हफ्ते बाद गई तो उन्होंने कहा- बर्थ सर्टिफिकेट तो आपके कोई रिश्तेदार ले गए. बाद में मालूम पड़ा कि प्रीतिश ने किसी को भेजा था. फिर प्रीतिश ने मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट एक मैगजीन में पब्लिश करवा दिया था. इसके बाद खूब कंट्रोवर्सी हुई थी. इस डॉक्यूमेंट से दुनिया को पता चल गया था कि मसाबा के पिता विव रिचर्ड्स हैं."
नीना गुप्ता इतने सालों बाद भी प्रीतिश की इस बात को भुला नहीं पाई हैं और यही वजह है कि वे उनके निधन पर शोक प्रकट नहीं करना चाहतीं. बता दें कि नीना गुप्ता इससे पहले ट्विटर पर अपने एक दोस्त को लिख चुकी हैं कि प्रीतिश नंदी को बर्थडे विश न करें.