Close

पत्नी की जासूसी कराने के मामले में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से होगी पूछताछ ! (Nawazuddin Siddiqui summoned by thane crime branch CDR case)

 शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के जीवन पर बन रही नई फिल्म ‘ठाकरे’  में बाला साहेब ठाकरे का किरदार निभा रहे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)  अपनी पत्नी की जासुूसी कराने के मामले में फंसते नज़र आ रहे हैं. ताज़ा खबरों के अनुसार इस मामले में ठाणे की क्राइम ब्रांच ने 11 लोगों को हिरासत में लेते हुए अभिनेता नवाज़ुद्दीन को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है.
Nawazuddin Siddiqui, summoned, thane crime branch CDR case

दरअसल गैरकानूनी तरीके से पत्नी के कॉल डेटा रिकॉर्ड्स निकलवाने के मामले में उन्हें समन जारी किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने उनकी पत्नी और एक वकील को भी समन जारी किया है. इस मामले में पुलिस के हाथ कई ऐसे सबूत लगे हैं जिनके आधार पर 11 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस की जांच के मुताबिक नवाज़ुद्दीन ने अपनी पत्नी की जासूसी कराने के लिए एक प्राइवेट जासूस से संपर्क किया था और कॉल रिकॉर्ड्स भी निकलवाया था.

Nawazuddin Siddiqui, summoned, thane crime branch CDR case
बता दें कि 24 जनवरी को इस सीडीआर रैकेट का पता तब चला था, जब एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ज़िले के कलवाक्षेत्र से चार निजी जासूसों को पकड़ा था, फिर रजनी पंडित नाम की एक महिला जासूस को भी गिरफ्तार किया था. हालांकि नवाज़ुद्दीन ने क्यों और किस वजह से अपनी पत्नी के कॉल डेटा रिकॉर्ड्स को निकलवाने के लिए जासूसी करवाई, इसपर अभी भी सस्पेंस बरकरार  है. 
Nawazuddin Siddiqui, summoned, thane crime branch CDR case
यह भी पढ़ें: श्रीदेवी के चाचा का दावा: बोनी कपूर के कारण हुई उनकी मौत

Share this article