Close

नवरात्रि में देवी की पूजा करें अपनी राशि के अनुसार (Navratri Special: Durga Pooja According To Your Zodiac Sign)

नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि के पावन पर्व में दुर्गा माता के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि में लोग मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए कई साधनाएं करते हैं, लेकिन आपको यदि ये पता चल जाए कि आपकी राशि (Zodiac) के अनुसार आपको किस देवी की पूजा करनी है, तो आपको आपकी साधना का फल जल्दी मिल सकता है. किस राशि वालों को किस देवी की पूजा करनी चाहिए? आइए, हम आपको बताते हैं. Navratri 2018 नवरात्रि में ऐसे करें देवी की पूजा अपनी राशि के अनुसार 1) मेष यदि आपकी राशि मेष है, तो आप स्कंदमाता की पूजा करें, दुर्गा चालीसा का पाठ करें. 2) वृषभ वृषभ राशि वाले महागौरी स्वरूप की पूजा करें, ललिता सहस्रनाम का पाठ करें. 3) मिथुन यदि आपकी राशि मिथुन है, तो आप ब्रह्मचारिणी की पूजा करें, दुर्गा द्वादश का पाठ करें. 4) कर्क कर्क राशि वाले शैलपुत्री की पूजा करें, लक्ष्मी सहस्रनाम का पाठ करें. 5) सिंह सिंह राशि वाले कुष्मांडा देवी की आराधना करें, दुर्गा मंत्र का जाप करें. 6) कन्या यदि आपकी राशि कन्या है, तो आप ब्रह्मचारिणी की उपासना करें, लक्ष्मी मंत्र का जाप करें. 7) तुला यदि आपकी राशि तुला है, तो आप महागौरी की पूजा करें, काली चालीसा पढ़ें. 8) वृश्‍चिक वृश्‍चिक राशि वाले स्कंदमाता का ध्यान करें, दुर्गा सप्तशती पढ़ें 9) धनु धनु राशि वाले चंद्रघंटा की आराधना करें, दुर्गा कवच का पाठ करें. 10) मकर यदि आपकी राशि मकर है, तो आप मां काली की उपासना करें, ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे मंत्र का जाप करें. 11) कुंभ कुंभ राशि वाले मां कालरात्रि की आराधना करें, सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का जाप करें. 12) मीन मीन राशि वाले चंद्रघंटा की पूजा करें, हल्दी की माला से बगलामुखी मंत्र का जाप करें.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: किस दिन क्या भोग लगाएं (Navratri Special: 9 Bhog For Nav Durga)

Share this article