Close

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच अनबन खत्म, सोशल मीडिया पर कपल के बीच फिर दिखे प्यार वाले मोमेंट्स (Natasa Stankovic And Hardik Pandya Are NOT Taking Divorce, Natasa Unarchives Her Wedding Pictures)

नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले कई दिनों से टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. पिछले पूरे हफ्ते दोनों के सेपरेशन की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं. खासकर नताशा की सोशल मीडिया पोस्ट लगातार हिंट से रहे थे कि दोनों का रिश्ता तलाक (Divorce Rumors between Natasa and Hardik) के कगार पर पहुंच चुका है. हालांकि कपल ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था, लेकिन उनके फैंस उनके सेपरेशन की न्यूज से अपसेट थे और दुआ कर रहे थे कि दोनों के बीच सब कुछ नॉर्मल हो जाए.

लगता है फैंस को दुआ काम कर गई. क्योंकि अब तक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करनेवाली नताशा स्टेनकोविक ने खुद सोशल मीडिया पर अनबन खत्म के हिंट दिए हैं और एक बार सोशल मीडिया पर कपल के बीच प्यार वाले मोमेंट्स दिखने लगे हैं. आइए जानते हैं कि नताशा ने ऐसा क्या किया है.

ये तो सभी जानते हैं कि कुछ दिनों पहले नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अचानक से अपने पति वाला सरनेम हटा दिया था. वो लगातार सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही थीं. उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ वाली सारी फोटोज़ भी डिलीट कर दी थीं, जिसके बाद उनके सेपरेशन की बात लोग सच मान बैठे थे. खबरें थी कि उनका तलाक होने वाला है. वहीं ये भी कहा जा रहा था कि दोनों की लाइफ में किसी और ने एंट्री मार ली है.

लेकिन अब नताशा से फैंस को एक बड़ा सरप्राइज़ दिया है. नताशा ने अब इंस्टाग्राम पर हार्दिक के साथ वाली सभी फोटोज़ रिस्टोर (Natasa Unarchives Her Wedding Pictures) कर दी हैं. इन फोटोज़ में उनकी वेडिंग फोटोज़ भी शामिल हैं, जो अनबन की खबरों के बीच नताशा ने डिलीट कर दिए थे.

नताशा के इस सरप्राइज़ से फैंस में खुशी फैल गई है. दोनों की तस्वीरों को दोबारा देखकर वो राहत महसूस कर रहे हैं और इस बात से खुश हैं कि फोटोज़ के साथ ही दोनों की खुशियां भी रिस्टोर हो गई हैं. हालांकि फैंस इस बात को लेकर कंफ्यूज भी हैं कि फोटोज गायब क्यों हुई और दोबारा रि-स्टोर क्यों हुईं.

Share this article