Close

बहुत संघर्ष में गुज़रा है नरगिस फाखरी का बचपन, पैसों के लिए सड़क से बर्फ हटाने का काम भी कर चुकी हैं एक्ट्रेस (Nargis Fakhri did Lots of Struggle in Her Childhood, Actress has also Done Work of Removing Snow from Road for Money)

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने जब फिल्म 'रॉकस्टार' में काम किया तो अपनी दमदार भूमिका और अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बना लिया. वो इस कदर बड़े पर्दे पर छाईं कि हर तरफ बस उनके चर्चे होने लगे थे. साल 2011 में आई इस फिल्म ने नरगिस को रातोंरात स्टार बना दिया, इसके बाद भी उन्हें कई फिल्मों में देखा गया. हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस मुकाम तक पहुंचना नरगिस के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था, क्योंकि उनका बचपन काफी संघर्षों में गुज़रा और उन्हें पैसों के लिए रास्ते से बर्फ हटाने तक का काम भी करना पड़ा है. आइए जानते हैं एक्ट्रेस की ज़िंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से...

नरगिस का जन्म 20 अक्टूबर 1979 को न्यूयॉर्क में हुआ था, लेकिन उनके दिल में हिंदुस्तान बसता है. आपको बता दें कि मोहम्मद फाखरी और मैरी फाखरी की बेटी नरगिस खुद को ग्लोबल सिटिजन मानती हैं. दरअसल, उनके पिता पाकिस्तान से थे, जबकि उनकी मां चेक रिपब्लिक से हैं. यह भी पढ़ें: नरगिस फाखरी को बॉलीवुड में झेलना पड़ा था काफी कुछ, डिप्रेशन से उबरने में लगे 2 साल (Nargis Fakhri Had To Face A Lot In Bollywood, It Took 2 Years To Recover From Depression)

नरगिस जब महज छह साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. माता-पिता के अलग होने का दर्द अभी कम नहीं हुआ था कि कुछ समय बाद उनके पिता का निधन हो गया. कम उम्र में माता-पिता के अलगाव और सिर से पिता का साया उठ जाने की वजह से नरगिस का बचपन काफी संघर्षों, गरीबी और बदहाली के बीच गुज़रा.

बताया जाता है कि उनकी मां बतौर रिफ्यूजी अमेरिका आई थीं, जहां रिफ्यूजी कैंप में उनकी मुलाकात मोहम्मद फाखरी से हुई और दोनों ने शादी कर ली. हालांकि दोनों के अलगाव के बाद नरगिस के परिवार की आर्थिक हालत बेहद खराब हो गई थी, जिसकी वजह से नरगिस को काफी कम उम्र में ही काम करना पड़ा. यहां तक कि पैसों के लिए नरगिस ने सड़क से बर्फ हटाने का भी काम किया.

भले ही नरगिस का बचपन मुश्किल हालातों में गुजरा हो, लेकिन वो पढ़ने-लिखने में काफी होनहार थीं, ऐसे में मुश्किल हालातों का सामना करते हुए उन्होंने फाइन आर्ट्स के साथ-साथ साइकोलॉजी में ग्रैजुएशन किया. नरगिस वैसे तो पेशे से एक टीचर बनना चाहती थीं, लेकिन इसके साथ ही वो दुनिया भी घूमना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाने का फैसला किया.

मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद नरगिस ने कई मॉडलिंग एजेंसियों के साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, स्विटजरलैंड, थाईलैंड, हॉन्गकॉन्ग, जर्मनी और ब्रिटेन जैसे देशों में काम किया. हालांकि नरगिस जब साल 2009 में किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल बनीं तो उन्हें काफी फेम मिला और यहीं से उनके लिए बॉलीवुड का रास्ता खुल गया, जिसके बाद उन्हें अपनी पहली फिल्म मिली.

दरअसल, किंगफिशर के कैलेंडर में नरगिस को देखकर इम्तियाज अली ने उन्हें फिल्म 'रॉकस्टार' का ऑफर दिया, जिसमें उन्होंने हीर कौल का किरदार निभाया. इस फिल्म से रातों-रात शोहरत हासिल करने के बाद नरगिस ने 'मद्रास कैफे', 'मैं तेरी हीरो', 'अजहर' और 'अमावस' जैसी फिल्मों में काम किया. एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ नरगिस एक टैलेंटेड सिंगर भी हैं. यह भी पढ़ें: इस वजह से नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड से बना ली थी दूरी, मेंटल हेल्थ को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात (Because of This, Nargis Fakhri had Made a Distance From Bollywood, Actress Said This About Mental Health)

गौरतलब है कि अपनी दमदार अदायगी के दर्शकों के दिलों को जीतने वाली नरगिस कई विवादों में भी फंस चुकी हैं. उनका एक ऐड पाकिस्तान के ऊर्दू न्यूज पेपर में छपा था, जिसमें वो लाल रंग की ड्रेस में मोबाइल फोन लिए नज़र आ रही थीं, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था. इसके अलावा वो अपने कई विवादित बयानों के चलते भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article