- फोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया के 10 सबसे पावरफुल लोगों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 9वें स्थान पर हैं.
- इस लिस्ट में पहले स्थान पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प दूसरे स्थान पर हैं.
- ग़ौरतलब है कि पुतिन लगातार चौथी बार पहले स्थान पर काबिज़ होने में कामयाब रहे हैं.
- फोर्ब्स के अनुसार मोदी काफ़ी पॉप्युलर हैं और वो ग्लोबल लीडर के तौर पर तेज़ी से उभरे हैं. फोर्ब्स ने मोदी के नोटबंदी के फैसले का भी ज़िक्र किया है.
- पुतिन के विषय में फोर्ब्स का कहना है कि वो दुनिया पर अपना प्रभाव डालने में पूरी तरह से कामयाब रहे हैं और जो वो चाहते हैं, वही पाने में वो सफल भी रहे हैं.
- इससे पहले टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के रीडर्स पोल में भी नरेंद्र मोदी पहला स्थान हासिल करने में कामयाब रहे थे और उन्होंने ओबामा व ट्रम्प जैसी हस्तियों को भी पछाड़ दिया था.
- यह अलग बात है कि जूरी ने रीडर्स पोल को तवज्जो न देते हुए ट्रम्प को टाइम पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया, लेकिन कहीं न कहीं यह बात सभी जानते हैं कि मोदी का दबदबा पूरी दुनिया में बना हुआ है.
ट्विटर पर आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं
https://twitter.com/Forbes/status/809028409766645760- गीता शर्मा
Link Copied