टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Nagin Actress Surbhi Chandna) अपने बॉयफ्रेंड संग शादी रचाने के लिए तैयार हैं. कल जयपुर में वो अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा (Karan Sharma) संग फेरे (Surbhi Chandna Wedding)लेंगी. आज से उनके प्री वेडिंग फेस्टिविटिज की शुरुआत होगी. इस बीच शादी के ठीक पहले सुरभि ने अपने मंगेतर संग पुरानी दिल्ली में प्री वेडिंग शूट (Surbhi Chandna Shares Pre Wedding Shoot Pics) कराया है, जिसकी शानदार तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
कुछ दिनों पहले ही सुरभि ने एक पोस्ट शेयर करके करण के साथ अपनी वेडिंग अनाउंस की थी, जिसमें उन्होंने कहा, 'हमारी शादी हो रही है.' इसके बाद उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा के बारे में भी खुलकर बात की थी और पैपराजी को बताया था कि वो 1-2 मार्च, 2024 को जयपुर में अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच शादी के बंधन में बंधेंगे.
और आज आखिर वो दिन आ ही गया. आज जयपुर में सुरभि की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और फैंस इन रस्मों की पहली झलक का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन उसके लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, इस बीच सुरभि ने प्री वेडिंग शूट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों में सुरभि गोल्डन गाउन में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने डायमंड नेकलेस के साथ टीम अप किया है. खुले बाल, न्यूड मेकअप में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं उनके होनेवाले दूल्हे ने भी उनके साथ ट्विनिंग करते करते हुए कुर्ता और जैकेट पहना है. ये शूट उन्होंने वेडिंग सूत्र के लिए कराया है, जिसमें दोनों शादी से पहले रोमांटिक होते दिख रहे हैं.
इससे पहले भी सुरभि ने प्री वेडिंग शूट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें दोनों कपल के तौर पर कमाल के लग रहे थे.
सुरभि चंदना की शादी कल होगी. खुद एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी शादी अपनी-अपनी जड़ों का सम्मान करते हुए, राजस्थानी और पंजाबी रीति-रिवाजों से होगी. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी शादी जयपुर में उनके परिवारों और दोस्तों के बीच होगी.
सुरभि चंदना के बॉयफ्रेंड करण शर्मा बिजनेसमैन हैं और सुरभि उन्हें 13 साल से डेट कर रही हैं. दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई, और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. हालांकि डेटिंग की बात दोनों ने सबसे छिपाकर रखी, लेकिन साल 2022 में एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था. सुरभि टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्हें 'इश्कबाज़', 'नागिन 5', 'शेरदिल शेरगिल', 'कुबूल है' जैसे शोज में चुलबुले उनके रोल्स के लिए जाना जाता है.