एकता कपूर के पॉपुलर टीवी शो 'नागिन' के सीज़न 5 को दर्शक बेहद पंसद कर रहे हैं. ख़ासकर एक्ट्रेस सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा की केमेस्ट्री लोगों को बहुत भा रही है. शो के लीड एक्टर्स सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा समय-समय पर अपने फैंस के लिए सेट से तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. बात करें 'नागिन-5' फेम सुरभि चंदना की तो वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लेटेस्ट फोटोज़ को फैंस के साथ शेयर करती हैं. नागिन के सेट से अक्सर सुरभि अपने हॉट लुक्स की तस्वीरें शेयर करती हैं. वैसे तो सुरभि की सभी तस्वीरों के फैंस कायल है, लेकिन साड़ी में उनकी तस्वीरों का कोई जवाब ही नहीं है, क्योंकि साड़ी में सुरभि लाजवाब और बला की खूबसूरत लगती हैं. आए दिन सुरभि साड़ी में अपनी हॉट फोटोज़ शेयर करके फैंस को अपना दीवाना बना रही हैं.
'नागिन-5' में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिलों को जीतने वाली सुरभि चंदना ने हाल ही में पीले रंग की साड़ी में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे गज़ब की खूबसूरत लग रही हैं. पीले रंग की नेट सारी के अलावा हम आपके लिए लेकर आए हैं सुरभि चंदना के हॉट और सेक्सी साड़ी फोटोज़, जिन्हें देख आप भी उनके स्टनिंग लुक्स के कायल हो जाएंगे.
अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बनाने वाली सुरभि चंदना ने एक इंटरव्यू में ख़ुलासा किया था कि उनके लिए एकता कपूर के शो में काम करना किसी सपने से कम नहीं है. यह भी पढ़ें: निया शर्मा पिंक बिकनी में बढ़ा रही है गोवा का तापमान, शेयर की बोल्ड फोटोज़ (Nia Sharma Shared Pink Bikini Photos From Goa Vacation)
बेशक पंजाब के जालंधर में जन्मीं सुरभि ने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर टीवी इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है, लेकिन आज भी वो अपने पैरेटेंस के सुझाव के बिना कोई कदम नहीं उठाती हैं. अपने माता-पिता की सलाह लेने के बाद ही वो कोई फ़ैसला करती हैं.
सुरभि कड़ी मेहनत और टैलेंट के अलावा किस्मत पर भी काफी विश्वास करती हैं. उनका मानना है कि जो किस्मत में लिखा है, वही होता है. किस्मत का लिखा कोई नहीं बदल सकता है. यह भी पढ़ें: देखें: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं शहीर शेख-रुचिका कपूर की कोर्ट मैरिज की तस्वीरें और वीडियोज (See Viral Photos And Videos Of Shaheer Sheikh-Ruchikaa Kapoor’s Court-Marriage)
टेलीविज़न इंडस्ट्री में नाम और शोहरत पाने से पहले सुरभि ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई ब्रांड्स के लिए विज्ञापन किए.
उनके परिवार का फ़िल्म या टीवी इंडस्ट्री से दूर-दूर का नाता न होने के बावजूद सुरभि ने न सिर्फ इस इंडस्ट्री में कदम रखा, बल्कि उन्होंने क़ामयाबी भी हासिल की. यह भी पढ़ें: मालदीव वेकेशन के दौरान पिंक बिकिनी में हिना खान से बरपाया कहर, देखें एक्ट्रेस की हॉट फोटोज़ (Hina Khan Looks Stunning in Pink Bikini During Maldives Vacation, See Her Hot Photos)
सुरभि ने साल 2009 में सब टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में स्वीटी का किरदार निभाया था. साल 2013 में उन्होंने 'एक ननद की खु़शियों की चाबी-मेरी भाभी' में सुजैन की भूमिका निभाई थी.
गौरतलब है कि उन्होंने ज़ी टीवी के डेली सोप 'कुबूल है' में हया का किरदार निभाकर अच्छी सफलता पाई थी. इसके बाद उन्हें स्टार प्लस के शो 'इश्कबाज़' और 'दिल बोले ओबेरॉय' में देखा जा चुका है. अब सुरभि 'नागिन-5' में बानी के किरदार को निभाकर घर-घर में मशहूर हो गई हैं.
क्यों टीवी की नागिन बानी यानी सुरभि चंदना साड़ी में लग रही हैं सेक्सी और स्टनिंग? बहरहाल, उनके इन साड़ी लुक्स के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.