Close

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला आज बंधेगे शादी के बंधन, रामचरण, महेश बाबू, नयनतारा सहित ये सेलेब्स होंगे शादी में शामिल (Naga Chaitanya- Sobhita Dhulipala Wedding Today, Ram Charan, Mahesh Babu Nayanthara And Others To Attend)

आखिरकार आज वो दिन आ ही गया है जब नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के होने जा रहे हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी. इस शादी में साउथ के कई बड़े स्टार शामिल होने वाले हैं.

साउथ के सुपर स्टार शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य आज हैदराबाद में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अनुमान है कि सुपर स्टार की शादी में साउथ के बड़े बड़े स्टार्स शामिल होने वाले हैं.

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार होने वाले दूल्हा-दुल्हन की शादी का वेन्यू हैदराबाद का आइकॉनिक अन्नपूर्णा स्टूडियो है. शादी में केवल फैमिली मेंबर्स और और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.

परिवार के एक करीबी सूत्र का कहना है कि इस शादी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से शामिल होने प्रमुख गेस्ट में एनटीआर, चिरंजीवी, पीवी सिंधु, नयनतारा, संपूर्ण अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवार, प्रभास, एस एस राजामौली, एनटीआर, पावर कपल राम चरण और उपासना कोनिडेला, महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर हैं.

रिपोर्ट्स से ये भी पता चला है कि अपनी शादी में शोभिता गोल्ड जरी वाली ट्रेडिशनल कांजीवरम सिल्क पहनेगी. जबकि नागा चैतन्य ने भी अपनी होने वाली दुलहन से मैच करते आउटफिट सिलेक्ट किए हैं.

नागा चैतन्य ने शादी के लिए अपने दादाजी और महान अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव जी की पोशाक का चयन किया है. ये पोशाक आंध्र प्रदेश की पारंपरिक धोती पंचा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आशीर्वाद लेने के लिए प्राचीन तिरुपति मंदिर या श्रीशैलम मंदिर जाएंगे.

Share this article