Close

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की रस्में हुईं शुरु, देखें मंगल स्नान और हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें (Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala’s Wedding Rituals Begin, See Beautiful Pictures of Mangal Snan and Haldi Ceremony)

साउथ के जाने माने एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) बस कुछ ही दिनों में ऑफिशिलयली 'मिस्टर एंड मिसेज' बन जाएंगे. आगामी 4 दिसंबर को कपल फैमिली और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. शादी के बंधन में बंधने से पहले उनकी शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं. शुक्रवार को मंगल स्नान के साथ शादी की रस्मों की शुरुआत हो गई है. नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी से पहले कपल की मंगल स्नान और हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आने वाली चार दिसंबर को हैदराबाद के अन्नरपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे, लेकिन उससे पहले दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरु हो गए हैं. अपनी अलड़ यानी हल्दी सेरेमनी के लिए कपल ने बेहद खास तैयारी पहले से ही कर रखी थी, जिसका अंदाजा कपल की तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है. यह भी पढ़ें: किन रीति-रिवाजों से होगी नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी, एक्टर के पिता नागार्जुन ने शेयर की सारी डिटेल्स (According to Which Customs Will Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

अपने होने वाले पति नागा चैतन्य के नाम की हल्दी चढ़ाने के लिए शोभिता ने जहां पहले झीने कपड़े की साड़ी पहनी तो वहीं मंगल स्नान के बाद वो दुल्हन की तरह तैयार होकर नागा चैतन्य के पास पहुंचीं. अपने सामने दुल्हन की तरह सजी शोभिता को देखकर नागा चैतन्य उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे थे, जबकि अपने होने वाले पति को देखकर शोभिता शर्म से लाल हो गईं.

साउथ में होने वाली शादियों में मंगल स्नान को एक महत्वपूर्ण रस्म माना जाता है, इससे जुड़ी मान्यता है कि मंगल स्नान के बिना विवाह की रस्में अधूरी और अपवित्र मानी जाती हैं, इसलिए मंगल स्नान बेहद जरूरी होता है. इस रस्म के दौरान सबसे पहले दुल्हन को परिवार के सभी लोग आम के पत्तों से हल्दी लगाते हैं, फिर एक बड़े तांबे के कलश में पानी भरकर लाया जाता है और उस जल से दुल्हन को स्नान कराया जाता है.

ऐसी मान्यता है कि मंगल स्नान कराने से शादी के बाद दुल्हन का वैवाहिक जीवन मंगलमय होता है और दांपत्य जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि, प्यार और खुशहाली बनी रहती है. इसके साथ ही ऐसा भी कहा जाता है कि इस स्नान से कुंडली में बृहस्पति, मंगल और सूर्य ग्रह मजबूत होते हैं, जिससे शादी में कोई बाधा नहीं आती है.

वहीं हल्दी की रस्म के लिए शोभिता ने पीले रंग की लाइट वेट वाली साड़ी पहनी थी, जो साउथ कॉटन से बनी थी. साड़ी बहुत ही सिंपल थी, जिसपर किसी तरह की कोई एंब्रोइडरी नहीं की गई थी. हालांकि हल्दी से पहले पूजा के दौरान शोभिता ने इस सिंपल सी साड़ी के साथ लाल रंग का बनारसी सिल्क दुपट्टा कैरी किया था. इस दौरान शोभिता ने मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.

मंगल स्नान के बाद शोभिता ने होने वाली पति नागा चैतन्य के साथ फोटो भी क्लिक कराई, जिसमें एक्ट्रेस खूबसूरत सिल्क साड़ी पहनकर दुल्हन की तरह सजी हुई थीं. इस साड़ी के साथ उन्होंने प्लेन फुल स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना था और उन्होंने अपनी ज्वेलरी का सिलेक्शन काफी रॉयल रखा था. यह भी पढ़ें: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की डेट आई सामने, लीक हुए वेडिंग कार्ड में दिखी भारतीय संस्कृति की अद्भुत झलक (Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala’s Wedding Date Revealed, Amazing Glimpse of Indian Culture Seen in Leaked Wedding Card)

गौरतलब है कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने इसी साल 8 अगस्त को सगाई की थी और अब 4 दिसंबर को कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा. बताया जा रहा है कि दोनों परिवार के ही स्टूडियो गार्डन में शादी करेंगे, जिसमें सिर्फ 300 से 400 मेहमान ही शामिल होंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान पिता नागार्जुन ने हाल ही में बताया था कि उनके बेटे नागा चैतन्य धूमधाम से शादी करने के बजाय सादगी से शादी करना चाहते हैं.

Share this article