चैनल द्वारा जारी प्रोमो के अनुसार, मुधरिमा और विशाल के परफॉर्मेंस के बाद अहमद खान ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि यह जोड़ी मेरे लिए कबीर सिंह की जोड़ी है. यह रिलेशन है एक साथ रहने और दूसरे को नहीं जाने देने का. इस पर गोविंदा ने तुरंत कहा कि मेरी इस बारे में अलग राय है. मेरे हिसाब से जो प्यार जबर्दस्ती थोपे जाते हैं, उसकी पहचान यह होती है कि वो छत्तीस जगह मुंह मारनेवाला प्यार होता है और जो छत्तीस जगह मुंह मार रहा है, वो प्यार-प्यार नहीं होता और मुझे नफरत है ऐसे लोगों से...
आपको बता दें कि नच बलिए 9 जब से शुरू हुआ है, तब से ही विशाल और मधुरिमा की जोड़ी न्यूज़ में बनी हुई है. दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता है, जिसके कारण सेट पर दूसरे लोगों को परेशानी होती है. विशाल और मधुरिमा एक-दूसरे के खिलाफ इंटरव्यूज़ में बयानबाजी भी करते रहते हैं. विशाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मधुरिमा को बहुत गुस्सा आता है. इसलिए हमारा ब्रेकअप हो गया. विशाल ने यह भी कहा था कि मधुरिमा उनके साथ पब्लिक प्लेसेज़ में जाना नहीं चाहती और उसे मेरा हिंदी बोलना भी अच्छा नहीं लगता. इन्हीं कारणों से उनका मधुरिमा का ब्रेकअप हो गया. जबकि मधुरिमा का कहना था कि विशाल बहुत अकड़ू स्वभाव वाला व्यक्ति है. उसे अपने आगे कोई नहीं दिखता था और न ही वो मेरी कोई बात मानता था. और तो और वो मुझसे कहता था कि वो तीन शादियां करेगा, इसलिए मैं उससे अलग हो गई...
अब सच्चाई क्या है. यह दोनों शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ बयान दे रहे हैं या फिर कोई और वजह है...यह कहना बहुत मुश्किल है.
ये भी पढ़ेंः सिंगर नेहा कक्कर को मिला नया बॉयफ्रेंड?
Link Copied