Close

काम की तलाश में हैं सुरभि चंदना, शादी-पार्टी में डांस करने को भी हैं राजी, सोशल मीडिया पर लिखा- ‘शादी, जन्मदिन, मुंडन या माता की चौकी के लिए संपर्क करें’ (‘Naagin’ Surabhi Chandana is ready to dance in wedding parties and family events, Actress writes on social media- ‘Available for Shaadi, Janamdin, Mata ki Chauki…’)

टेलीविज़न की 'नागिन' (Naagin) सुरभि चंदना (Surabhi Chandana) की गिनती टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है. सुरभि ने एक्टिंग करियर की शुरुआत तारक मेहता का उल्टा चश्मा से की थी, उसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज़ किए और घर घर में अपनी पहचान बनाई, लेकिन टीवी की इस टॉप एक्ट्रेस को लगता है आजकल काम नहीं मिल रहा है. इसलिए तो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर काम करने की इच्छा जताई है.

दरअसल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहनेवाली सुरभि अक्सर ही अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ऐसा पोस्ट कर दिया है, जो सुर्खियों में आ गया है. इस पोस्ट के जरिए सुरभि ने फैंस को बताया है कि वे शादी, पार्टी और माता की चौकी में काम करने के लिए तैयार हैं.

सुरभि चंदना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ढोल की थाप पर बिंदास डांस करती नजर आ रही हैं. यह किसी की शादी का वीडियो है, जिसमें वह बारात में अकेले डांस कर रही हैं. फैंस को उनका ये मस्ती भरा अंदाज़ खूब पसंद आ रहा है. इसके साथ कैप्शन में सुरभि ने कुछ ऐसा लिख दिया है कि फैंस कंफ्यूज हो गए हैं. सुरभि ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "शादी, जन्मदिन, मुंडन या माता की चौकी, आदि के लिए उपलब्ध…. इन सबके लिए संपर्क करें."

अब फैंस जानना चाह रहे हैं कि क्या सुरभि को काम मिलना बंद हो गया है, जो वो इस तरह की बातें कर रही हैं. फैंस के ऐसा सोचने के पीछे वजह भी है. दरअसल सुरभि हाल ही में 'शेरदिल शेरगिल' (Sherdil Shergill) में नजर आई थीं. इस शो में सुरभि चंदना सिंगल मदर की भूमिका निभा रही थीं. लेकिन इस शो को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिला, जिसके चलते सिर्फ चार महीने में ही शोऑफ एयर हो गया था. इसके बाद सुरभि किसी शो में नज़र नहीं आ रही हैं. ऐसे में उनकी लेटेस्ट पोस्ट देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि सुरभि काम की तलाश में हैं.

Share this article