Link Copied
टीवी की नागिन पर मेहरबान हुए सलमान, दबंग 3 में मौनी के साथ करेंगे रोमांस (Naagin Mouni Roy will be seen in Dabang 3 with Salman Khan)
सलमान खान (Salman Khan) जब किसी पर मेहरबान हो जाते हैं तो उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. बेशक सलमान ने कई अभिनेत्रियों के करियर को संवारा है और इन दिनों वो टीवी की सबसे पॉपुलर नागिन मौनी रॉय (Mouni Roy) पर कुछ ज़्यादा ही मेहरबान हो गए हैं. ख़बर है कि नागिन मौनी रॉय अब सलमान खान के साथ 'दबंग 3' रोमांस करती नज़र आएंगी.
बता दें कि फिल्म 'गोल्ड' और 'ब्रह्मास्त्र' के बाद अब मौनी रॉय ने सलमान की फिल्म 'दबंग 3' साइन कर ली है. ख़बर है कि मौनी सलमान की इस फिल्म में कैमियो किरदार में नज़र आ सकती हैं. इसमें वो सलमान के पुराने प्यार के तौर पर नज़र आएंगी. जबकि इसकी लीड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म में एक बार फिर रज्जो के किरदार में दिखेंगी, लेकिन उनका यह किरदार छोटा सा होगा.
टीवी की नागिन मौनी को सलमान खान के बेहद क़रीब माना जाता है. सलमान की पार्टी हो या फिर टीवी शो मौनी रॉय को कई बार सलमान के साथ देखा जा चुका है. ऐसे में ख़बरें भी आई थीं कि मौनी सलमान की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं, लेकिन इससे पहले मौनी ने अक्षय की फिल्म 'गोल्ड' साइन कर ली थी.
यह भी पढ़ें: ये रिश्ता क्या कहलाता है की देन है रियल लाइफ की ये जोड़ियां