यह भी पढ़ें: हिना खान बनीं बंगाली दुल्हन, शादी के जोड़े में फोटो हुई वाइरल (Kasautii Zindagii Kay 2 Actress Hina Khan’s Bengali Bride Look As Komolika)
नागिन मौनी रॅाय ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं ये बोल्ड फोटोग्राफ्स, आप भी देखिए मौनी रॉय का ये बिंदास अंदाज़: https://www.instagram.com/p/BuQ7_WRFCpt/ https://www.instagram.com/p/BtxwbvYFxJq/ इससे पहले भी मौनी रॉय अपनी बोल्ड फोटोग्राफ्स की वजह से सुर्खियों में रही हैं. मौनी रॉय एक्टिंग की तरह ही अपने लुक पर ख़ास ध्यान देती हैं और हर बार अपने नए लुक के साथ अपने फॉलोवर्स का दिल जीत लेती हैं.यह भी पढ़ें: ओह..! तो ये है राज़ दीया और बाती सीरियल की दीपिका सिंह की ख़ूबसूरती का! (Want To Glow Like Diya Aur Baati Actress Deepika Singh?)
यह भी पढ़ें: 12 ख़ूबसूरत टीवी एक्ट्रेस का रियल लाइफ ब्राइडल लुक: आप भी चुरा सकती हैं इनकी अदा (12 Popular Indian TV Divas In Their Real Life Bridal Look)
एकता कपूर की नागिन मौनी रॉय हैं बहुत लकी एकता कपूर के सीरियल नागिन से मौनी रॉय को इतनी लोकप्रियता मिली कि उन्हें फिर पीछे मुड़कर देखने की ज़रूरत नहीं पड़ी. मौनी रॉय नागिन सीरियल के अलावा एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कस्तूरी में भी नज़र आ चुकी हैं. इसके अलावा मौनी रॉय देवों के देव महादेव, पति-पत्नी और वो, दो सहेलियां, जरा नचके दिखा आदि शोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं. सलमान खान से जब मिली नागिन मौनी रॉय फिर बिग बॅास के सेट पर मौनी रॉय की मुलाकात सलमान खान से हुई और उनकी ज़िंदगी बदल गई. मनो वहीं पर मौनी रॉय को अपना गॉड फादर मिल गया और उनकी ज़िंदगी एक नई राह पर चल पड़ी. करियर के मामले में मौनी रॉय बहुत लकी रही हैं. बहुत कम टीवी एक्ट्रेस को मौनी रॉय जैसी ऊंचाई देखने को मिलती है.
Link Copied