Close

‘नागिन’ गर्ल निया शर्मा ने मुंबई में ख़रीदा नया घर, एक्ट्रेस ने की नए घर में पूजा, देखें ‘गृहप्रवेश’ की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ (‘Naagin’ Girl Nia Sharma Buys A New Home, Actress Performs ‘Griha Pravesh’, See Photos And Videos)

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल निया शर्मा ने हाल ही में मुंबई में नया घर ख़रीदा है. बीते सोमवार को निया ने अपने नए घर में पूजा की और गृह प्रवेश की कुछ तस्वीरें और वीडियोज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एड की हैं. गृह प्रवेश की इन तस्वीरों और वीडियोज के जरिए एक्ट्रेस ने अपने फैंस और चाहने वालों को अपने नए घर की कुछ झलकियां भी दिखाई हैं.

टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉप्युलर बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा ने ग्लैमर वर्ल्ड में 11 साल पूरे कर लिए हैं. 11 साल की कड़ी मेहनत करने के बाद निया ने आज एक बड़ा ब्रांड बन चुकी हैं. खतरों के खिलाड़ी जैसे खतरनाक रियलिटी शो से ऑडियंस का दिल जीतनेवाली निया शर्मा ने बीते सोमवार को अपने नए घर में गृह प्रवेश किया.

Nia Sharma

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर गृह प्रवेश की तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर की है. गृहप्रवेश की इन तस्वीरों में निया शर्मा वाइट कलर के खूबसूरत लहंगे में नज़र आ रही हैं

Nia Sharma

वाइट कलर के लहंगे में निया बहुत प्यारी लग रही हैं और पूजा करते हुए दिखाई दे रही हैं.

Nia Sharma

पूजा करने के बाद निया ने अपने प्रशंसकों को अपने नए घर की झलक भी दिखाई.

Nia Sharma

निया के इस नए घर की खासियत है वाइट थीम.  उनके नए घर की हर चीज़,  जैसे फर्श से छत तक सभी जगह वाइट कलर है.

Nia Sharma

खिड़कियां, दीवार पर लगा हुआ बड़ा मिरर और मॉडर्न शैंडेरलियर्स उनके घर  को मॉर्डन लुक देता है. निया के इस नए अपार्टमेंट से मुंबई की शानदार स्काइलाइन भी दिखाई देते हैं.

और भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने घर पर सेलिब्रेट किया गणेश चतुर्थी का त्योहार, खूबसूरत गणपति को देखकर झूम उठी बेटी अनायरा, वायरल हुआ क्यूट डांस वीडियो (Kapil Sharma’s Home As He Celebrated Ganesh Chaturthi, Daughter Anayra Does A Cute Dance)

Nia Sharma
Nia Sharma

निया शर्मा के भाई विनय शर्मा  ने भी सोशल मीडिया पर बहन  निया के नए घर की तस्वीरें शेयर की हैं.

और साथ में बढ़िया कैप्शन भी लिखा, " आपके नए घर में ऐसा लग रहा है, जैसे नए कपडे पहनने से पहले जो ख़ुशी प्राइस टैग काटने की होती हैं."

जनवरी1. एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए घोषणा की थी, वे खरीद रही हैं और उसकी फोटोज़  भी निया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 

फोटोज़ शेयर  करते हुए निया ने कैप्शन  लिखा, " घर पर रहने के लिए नया घर ख़रीदा है.Happyyyyyyyy 2021... ' कोशिशें कभी बेकार नहीं जाती' मैंने इन सालों में जो कुछ सीखा है, वह वही है कि मैं उन लोगों तक पहुंचाना चाहती हूं, जिन्हें कुछ करने की जरुरत है"

और भी पढ़ें: #TMKOC: असल ज़िंदगी में जेठालाल के बेटे टप्पू को डेट कर रही हैं बबीताजी? इस खबर को सुनकर जेठालाल का हुआ बुरा हाल, सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे #जेठालाल (After Munmun Dutta-Raj Anadkat’s Dating News Goes Viral Jethalal Feel Very sad, #Jethalal Trends On Twitter)

Share this article