टेलीविज़न पर एकता कपूर के शो 'नागिन 5' को काफी पसंद किया जा रहा है और इच्छाधारी नागिन के किरदार में एक्ट्रेस सुरभि चंदना धूम मचा रही हैं. इसके साथ ही शो में इच्छाधारी चील बने शरद मल्होत्रा का किरदार भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. टीवी की इस हॉट नागिन के चाहने वालों की फेहरिस्त लंबी है और सुरभि भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, इसलिए समय-समय पर वो अपनी फोटोज़ और वीडियो अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इसी कड़ी में सुरभि ने अपने को-स्टार शरद मल्होत्रा यानी इच्छाधारी चील वीर के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें इस रील लाइफ कपल का रोमांटिक अंदाज़ देखते ही बन रहा है.
सुरभि ने अपनी और शरद मल्होत्रा की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करके वीर और बानी के प्रशंसकों को खास मैसेज भी दिया है. सुरभि ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- आज आपको #vani का डबल डोज़ मिलेगा. आशा है कि आपके #vanihearts यहां डांस कर रहे हैं. मेरे पार्टनर @sharadmalhotra009 के साथ सभी चीजें मज़ेदार होती हैं. सुरभि और शरद की इन तस्वीरों पर एकता कपूर ने प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट में "वाह" लिखा है.
'नागिन 5' की इच्छाधारी नागिन बानी और इच्छाधारी चील वीर की यह केमेस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं. इस रील लाइफ कपल की यह खबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं और फैन्स भी लाइक्स और कमेंट्स के ज़रिए इनके लिए अपना प्यार ज़ाहिर कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: बाथटब में नागिन सुरभि चंदना ने बोल्ड अवतार में कराया हॉट फोटोशूट, फैंस ने की जमकर तारीफ़, कहा- इतनी गर्मी, कोई एसी चला दो! (Viral Post: Surbhi Chandana Shares Bold Pictures From Latest Photoshoot)
शरद मल्होत्रा के साथ अपनी फोटोज़ शेयर करने से पहले एक्ट्रेस ने 'नागिन 5' के सेट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो नागिन की पूरी टीम के साथ रेट्रो लुक में डिस्को डांस करती नज़र आ रही हैं. सुरभि के साथ-साथ शरद मल्होत्रा भी सबके साथ मस्ती में डांस करते दिख रहे हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम के सभी कलाकार डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती के स्टाइल में जमकर डांस कर रहे हैं. उनके चाहने वालों को इन सितारों का रेट्रो अंदाज़ खूब पसंद आ रहा है.
बता दें कि नागिन 5 में बानी शर्मा का किरदार निभा रही सुरभि चंदना नागेश्वरी (हिना खान) का पुर्नजन्म लेती हैं. सतयुग से कलयुग में दोबारा जन्म लेने वाली बानी जय (मोहित सहगल) से मिलती हैं, जो पिछले जन्म का उनका प्रेमी आदिनाग है, जबकि इच्छाधारी चील (शरद मल्होत्रा) बानी की ओर आकर्षित होता है, जो पिछले जन्म में नागेश्वरी को चाहता था.
हालांकि बानी उसे नापसंद करती है, लेकिन हालात ऐसे बनते हैं कि दोनों की शादी हो जाती है. शादी के बाद वीर और बानी के बीच होनेवाली दिलचस्प नोकझोंक दर्शकों को बेहद पसंद आती है, लेकिन इस बीच बानी को पता चलता है कि पिछले जन्म का उसका प्यार आदिनाग फायदे के लिए बानी का इस्तेमाल कर रहा था. बहरहाल, इस शो में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न आते हैं जो दर्शकों को अपने साथ बांधे रखते हैं. यह भी पढ़ें: टीवी के ये कपल्स करते थे एक-दूसरे से बेपनाह प्यार, पर न चाहते हुए भी जुदा हुई इनकी राहें (Famous TV Couples Who Broke up After Long Relationship)
गौरतलब है कि सुरभि चंदना अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटोज़ और वीडियो शेयर करती रहती हैं. शो में उनकी और शरद मल्होत्रा की केमेस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. सुरभि ने ज़ी टीवी के शो 'कुबूल है' में हया का किरदार निभाकर काफी लोकप्रियता हासिल की थी. इसके बाद उन्हें कई शोज़ जैसे 'इश्कबाज़', 'दिल बोले ओबेरॉय' और 'संजीवनी' में देखा जा चुका है.