Wow! ‘नागिन 2’ एक्ट्रेस आश्का गोराडिया ने की बॉयफ्रेंड ब्रेंट गोबल के साथ सगाई (Wow! ‘Naagin 2’ Actress Aashka Goradia Gets Engaged To American Beau Brent Goble)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
पॉप्युलर टीवी शो 'नागिन 2' की एक्ट्रेस आश्का गोराडिया ने साल के आखिर में अपनी ज़िन्दगी की नई शुरुआत की है. जी हां, आश्का गोराडिया ने अपने बॉयफ्रेंड ब्रेंट गोबल के साथ सगाई कर ली है. आश्का इन दिनों ब्रेंट के परिवार के साथ क्रिसमस मनाने यूएस गई हैं. सूत्रों के अनुसार, ब्रेंट ने घुटनों के बल बैठकर आश्का से अपने प्यार का इज़हार किया और अपने परिवार के सामने शादी का प्रस्ताव भी रखा. फिर ब्रेंट गोबल ने आश्का गोराडिया को रिंग पहनाई.टूटा 10 साल का रिश्ता
बता दें कि ब्रेंट गोबल से पहले आश्का गोराडिया 10 साल तक टीवी एक्टर रोहित बख्शी के साथ रिलेशनशिप में थीं, इतने लंबे समय तक साथ रहने के बाद इनका ब्रेकअप हो गया. सूत्रों के अनुसार, आश्का शादी करना चाहती थी, लेकिन रोहित बख्शी कमिटमेंट के लिए राज़ी नहीं थे, इसीलिए दोनों ने अपनी राहें बदल दीं और अलग हो गए.
आश्का गोराडिया की ज़िन्दगी में फिर आया प्यार
फिर आश्का की ज़िन्दगी में ब्रेंट गोबल के रूप में फिर से प्यार लौट आया. बता दें कि इनकी पहली मुलाकात लास वेगास में हुए एक कॉन्सर्ट में हुई थी. फिर दोनों में नज़दीकियां बढ़ी और जल्दी ही उन्हें ये महसूस हो गया कि वो एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. ख़ास बात ये है कि आश्का के लिए ब्रेंट ने इंडिया में बसने का फैसला किया है.
इतना प्यार करने वाला पार्टनर पाकर कौन लड़की खुश नहीं होगी. आश्का गोराडिया और ब्रेंट गोबल को हमारी तरफ से नवजीवन की ढेर सारी शुभकामनाएं !