Close

‘मेरा ये वहम टूट गया…’ शाहरुख खान के घर जब चंदा मांगने गए थे वरुण धवन, इस वजह से गौरी खान को देखकर लगा था बड़ा झटका (‘My Illusion Was Broken…’ When Varun Dhawan Went to Shahrukh Khan’s House to Ask For Donations, This is Why He Was Shocked to See Gauri Khan)

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स में शुमार वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई फिल्में की हैं. करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (Student of the Year) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले वरुण ने अब तक एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी हैं. कुछ समय पहले ही एक्टर बेटी के पिता बने हैं और वो अपनी फैमिली लाइफ को एन्जॉय करने के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर भी फोकस कर रहे हैं. वैसे तो एक्टर की लाइफ से कई मजेदार किस्से जुड़े हुए हैं, लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहद दिलचस्प किस्सा, जिसे यकीनन आप भी जानना चाहेंगे.

दरअसल, ये किस्सा उस वक्त का है जब वरुण धवन पहली बार बादशाह खान यानी शाहरुख खान के घर गए थे, जहां गौरी खान को देखकर उन्हें बड़ा झटका लगा था. आखिर एक्टर गौरी खान को देखकर क्यों हैरान हो गए थे, इस दिलचस्प किस्से का जिक्र खुद एक्टर ने ही किया था. यह भी पढ़ें: जब वरुण धवन को धमकाया करते थे रणबीर कपूर, उनके भाई के साथ मिलकर करते थे बुली, वरुण ने सुनाया बचपन का मज़ेदार किस्सा (Ranbir Kapoor used to bully Varun Dhawan along with his brother, Varun shares funny stories from his childhood)

इस किस्से को वरुण धवन ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर दर्शकों के साथ शेयर किया था, जब वो शाहरुख खान, काजोल और कृति सेनन के साथ अपनी फिल्म 'दिलवाले' को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे. उस दौरान वरुण ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की, फिर उन्होंने शाहरुख खान और काजोल की केमेस्ट्री की तारीफ की.

एक्टर ने कहा था कि शाहरुख खान और काजोल साथ में काफी अच्छे लगते हैं. इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि जब वो छोटे थे, तब उन्हें ऐसा लगता था कि काजोल और शाहरुख दोनों रियल में पति-पत्नी हैं. वरुण ने कहा कि लेकिन मेरा ये वहम तब टूटा जब मैं शाहरुख सर के घर गौरी मैम से मिला.

वरुण ने बताया कि उन दिनों वो कॉलेज में थे और किसी इवेंट के लिए वो अपने दोस्तों के साथ चंदा जमा कर रहे थे. ऐसे में वो शाहरुख खान के घर भी गए थे, जैसे ही उन्होंने बेल बजाई, गौरी खान ने दरवाजा खोला. किंग खान के घर गौरी को देखकर वरुण हैरान हो गए और मानों उन्हें एक बड़ा झटका लग गया.

एक्टर ने कहा वहां तो मैंने कुछ नहीं कहा, लेकिन घर आने के बाद मैंने अपनी मां से पूछा कि शाहरुख सर के घर काजोल नहीं कोई और ही थी. तब मां ने मुझे बताया कि गौरी मैम ही उनकी रियल वाइफ हैं, जबकि काजोल तो सिर्फ उनके साथ फिल्में करती हैं. यह किस्सा सुनकर कपिल शर्मा के साथ-साथ किंग खान, काजोल और कृति सेनन भी हंसने लगती हैं. यह भी पढ़ें: वरुण धवन- मेरा यह मानना है कि हर पुरुष जो पापा बनता है, वो इस तरह के कशमकश से गुज़रता ही है… (Varun Dhawan- Mera Yah Manna Hai Ki Har Purush Jo Papa Banta Hai, Woh Iss Tarah Ke Kashmash Se Guzrata Hi Hai…)

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आने वाले हैं, जो क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में वरुण धवन पहली बार कीर्ति सुरेश के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म का निर्देशन कलीज ने किया है, जो एटली की 2016 की तमिल फिल्म 'थेरी' की रीमेक है.  

Share this article