Close

‘मेरे पिता तानाशाह थे, चप्पल और बेल्ट से बुरी तरह पीटते थे…’ बचपन के दिनों को याद कर छलका आयुष्मान खुराना का दर्द (‘My Father Was Dictator, He Used to Beat Me Badly With Slippers and Belt…’ Ayushmann Khurrana’s Pain Spilled Out by Remembering His Childhood Days)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक शानदार सिंगर भी हैं. उन्होंने अब तक के अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया है और अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों की खूब वाहवाही भी लूटी है. इन दिनों एक्टर अपने म्यूजिकल बैंड 'आयुष्मान भवः' को लेकर चर्चा में हैं और फिलहाल वो यूएस टूर पर हैं, जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान आयुष्मान खुराना ने अपने फिल्मी और म्यूजिकल सफर का जिक्र किया है. इसके साथ ही एक्टर ने बचपन के दिनों को याद करते हुए अपना दर्द बयां किया है.

फिलहाल आयुष्मान खुराना की कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, लेकिन पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने अपने अब तक के सफर का जिक्र जरूर किया है. एक्टर ने कहा कि वो 20 साल की उम्र में पिता बन गए थे, जब उनकी फिल्म 'विक्की डोनर' रिलीज हुई थी, तब वो पिता बन चुके थे. यह भी पढ़ें: देवी का आशीर्वाद लेने के लिए सारा अली खान पहुंची हिडिंबा मंदिर, एक्ट्रेस ने आयुष्मान खुराना संग शेयर की फोटो (Sara Ali Khan Seeks Blessings At Hidimba Temple, Actress Shares Picture With Ayushmann Khurrana)

एक्टर ने बताया कि वो और उनकी पत्नी ताहिरा बहुत ही यंग एज में माता-पिता बन गए थे. उन्होंने कहा कि मेरी एक बेटी भी है और सच कहूं तो बेटियां इंसान के तौर पर आपको पूरी तरह से बदल देती हैं. जब एक्टर की तुलना उनके पिता से की गई तो उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता से बिल्कुल अलग हूं. मेरे पिता तानाशाह हुआ करते थे. वो बचपन में मुझे चप्पल, बेल्ट और न जाने किस-किस चीज से बुरी तरह से पीटा करते थे. मैंने बचपन में बहुत ट्रॉमा झेला है.

आयुष्मान ने आगे कहा- 'मुझे बहुत अच्छे से याद है कि मैं एक पार्टी से आया और मेरी शर्ट से सिगरेट की स्मेल आ रही थी. हालांकि मैंने सिगरेट नहीं पी थी, लेकिन स्मेल आने को लेकर ही मेरी जमकर पिटाई हो गई थी'. आयुष्मान खुराना ने बताया कि कि उनके पिता बहुत स्ट्रिक्ट थे, बचपन में उन्होंने बहुत टॉर्चर और ट्रॉमा झेला है. बता दें कि आयुष्मान खुराना के पिता पी. खुराना एक जाने-माने ज्योतिष थे, जिनका साल 2023 में निधन हो गया था.

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना को आखिरी बार फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में देखा गया था, जिसमें उनके अपोजिट अनन्या पांडे नजर आई थीं. इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था. एक्टर ने हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन के साथ एक एक्शन ड्रामा फिल्म साइन की है, जिसमें उनके अपोजिट सारा अली खान नजर आएंगी. यह भी पढ़ें: #HBD Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप ने अनसीन फोटो शेयर कर अपने फेवरेट पर्सन को किया बर्थडे विश, पहले और अब की तस्वीरों में दिखाई दे रहा कपल का प्यार (Ayushmann Khurrana’s wife Tahira Kashyap Shares Unseen Pics As She Wishes Happy Birthday To My ‘Favourite Person’ )

गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना ने ताहिरा कश्यप से साल 2008 में शादी की थी. दोनों स्कूल से साथ थे और तभी से एक-दूसरे से प्यार करते थे. कपल के दो बच्चे हैं, उनकी बेटी की उम्र 8 साल है, जबकि उनका बेटा 10 साल का है.

Share this article