भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की बहन और कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) व तान्या सिंह (Tanya Singh) की बेटी तिशा कुमार (Tishaa Kumar's death) का जुलाई में निधन हो गया था. उनके निधन की वजह कैंसर से उनकी लंबी लड़ाई बताई गई थी, जिसमें फाइनली वो हार गई थीं. तिशा उस समय सिर्फ 20 साल की थीं. तिशा के निधन की खबर ने उनकी फैमिली ही नहीं, एंटरटेनमेंट वर्ल्ड और आम लोगों के लिए भी किसी सदमे से कम नहीं था. खासकर उनकी मां तान्या सिंह तो बेटी के निधन के बाद इतने सदमे में थीं कि बिल्कुल खामोश हो गई थीं, लेकिन अब तिशा के निधन के बाद पहली बार उन्होंने चुप्पी (Tanya Singh breaks silence on Daughter Tishaa's death) तोड़ी है और बेटी के निधन को लेकर बेहद शॉकिंग खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया है कि उनकी बेटी को कैंसर था ही नहीं.
तान्या सिंह ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है और अपनी बेटी की बीमारी को लेकर भी कई खुलासे (Tishaa Kumar's Mother Tanya Singh's Big Revelations) किए हैं. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तान्या ने इस पोस्ट में बेटी के बारे में ऐसी बातें शेयर की हैं कि पढ़कर लोगों का दिल पिघल जा रहा है.
तान्या ने लिखा, "कैसे, क्या, क्यों. कई लोग मुझे सवाल करते हैं लेकिन सच्चाई सब्जेक्टिव है. कोई पवित्र निर्दोष आत्मा किसी और के अन्याय या गलत कर्मों की वजह से दूर चली जाती है, तो मुश्किल लगता है. लेकिन ईश्वर की मर्जी के आगे किसकी चली है. जैसा कि मैंने पिछली पोस्ट में भी कहा था कभी कभी किसी और के बुरे कर्मों का नतीजा किसी और को भुगतना पड़ता है. चाहे तो मेडिकल मिस डायग्नोसिस हो या इलाज में लापरवाही. चाहे लोग बुरी नजर, काले जादू पर भरोसा न करें. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं. सच तो सच ही है."
तान्या ने आगे लिखा, "तिशा ने कभी डिप्रेशन या डर से हार नहीं मानी. 20 साल की उम्र में वो बहुत बहादुर थी. वो अपनी एज के बच्चों को बताना चाहती थी कि कैसे मेडिकल ट्रीटमेंट डराते हैं. वो जानती थी कि शरीर बायोलॉजिकल है, जिसके लिए इम्युनिटी जरूरी है. गलत डायग्नोसिस और कीमो के साइड इफेक्ट्स के अपने अनुभव को वो शेयर करना चाहती थी. वो अपने आसपास प्यार, खुशी, हिम्मत स्प्रेड करना चाहती थी."
इसके बाद तान्या ने शॉकिंग खुलासा किया, "सच्चाई ये है कि मेरी बेटी को शुरू में ‘कैंसर’ नहीं था. 15-16 साल की उम्र में उसे एक वैक्सीन लगी थी, जिससे एक ऑटोइम्यून स्थिति शुरू हो गई थी, जिसका गलत इलाज किया गया. तब हमें इस बारे में पता नहीं था. ईश्वर न करें, लेकिन अगर आपके बच्चे को lymph node me सूजन हो तो उसका बोन मैरो टेस्ट या बायोप्सी करवाने से सेकंड और थर्ड ओपिनियन जरूर लें. Lymph nodes हमारे शरीर के रक्षा कवच होते हैं, जिसमें इमोशनल ट्रॉमा की वजह से सूजन आ सकती है. या किसी ऐसे इन्फेक्शन की वजह से, जिसका पूरी तरह से इलाज नहीं किया गया हो. ये सारी जानकारी हमें मिलती, इससे पहले ही हम ‘मेडिकल ट्रैप’ में फंस चुके थे. मैं अब रोज़ाना प्रार्थना करती हूं कि किसी भी बच्चे को मेडिकल ट्रैप या छिपी हुई नेगेटिव शक्तियों का सामना न करना पड़े."
मां तान्या की बेटी के लिए ये पोस्ट देखकर यूजर्स को भी सदमा लग रहा है. लेकिन वो लगातार तान्या को हिम्मत बंधा रहे हैं और तिशा की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं.