Close

Pics: ‘मुस्कुराने की वजह तुम हो’ फेम एक्ट्रेस तन्वी मल्हारा ने रचाई अपने बॉयफ्रेंड प्रथम मेहता से शादी, शेयर की शादी की ड्रीमी फोटोज (Muskurane Ki Wajah Tum Ho’s Tanvi Malhara Gets Married To Pratham Mehta, Actress Shares Dreamy Wedding Photos)

'सावधान इंडिया' (Saavdhan India) और 'मुस्कुराने की वजह तुम हो' (Muskurane Ki Vajah Tum Ho) फेम एक्ट्रेस तन्वी मल्हारा (Tanvi Malhara) ने अपने बॉयफ्रेंड प्रथम मेहता (Pratham Mehta) के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. एक्ट्रेस ने शादी की ड्रीमी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

तन्वी के पति स्किल्ड डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफर हैं. ग्रैंड वेडिंग सेलिब्रेशन वाले इस इवेंट में दुल्हन बनी तन्वी मैरून और ग्रीन कलर के हैवी एंब्रॉयडरी वाले लहंगे में बहुत प्यारी लग रही थीं.

जबकि दूल्हा बने प्रथम ने भी अपनी दुल्हन के वेडिंग आउटफिट मैच करते हुए आइवरी कलर की ट्रेडिशनल शेरवानी पहनी थी.

शादी की इन कैंडिड फोटोज की सीरीज को देख कर ऐसा लग रहा है, जैसे ये पल किसी परियों की कहानी के होंगे.

एक्ट्रेस के फैंस और चाहने वाले उनकी इन फोटोज पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

इन प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में बहुत खूबसूरत लाइने लिखी हैं- एक साथ लाइफ की शुरुआत करते हैं मिस्टर मेहता.

बता दें कि तन्वी के पति और फोटोग्राफी के टैलेंटेड डायरेक्टर प्रथम मेहता ने स्कैम 1992 और मॉडर्न लव जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया है.

एक्ट्रेस के फैंस इन फोटोज पर लाइक और कमेंट उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं. और अपना प्यार लुटा रहे हैं.

Share this article