साढ़े तीन महीने बाद आखिरकार जिस पल का इंतजार हम सभी कर रहे थे, वो पल आ गया. सलमान खान के शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss Season 17 Grand Finale) को विनर (Bigg Boss Season 17 winner) मिल गया. जैसा कि पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा था, 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी को मुनव्वर फारूकी (Munawwar Faruqui) ने अपने नाम कर ली है. इसी के साथ ट्विटर पर मुनव्वर फारूकी का नाम ट्रेंड करने लगा है. सोशल मीडिया पर लोग मुनव्वर फारूकी की जीत का जश्न मना रहे हैं, हालांकि सोशल मीडिया पर लोग लगातार बिग बॉस के मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं. कई लोगों का ये मानना है कि इस ट्रॉफी के असली हकदार अभिषेक कुमार (abhishek Kumar) हैं, लेकिन मुनव्वर फारूकी के फैंस इस फैसले से काफी खुश हैं.
मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार 'बिग बॉस 17' के टॉप-2 में रहे. टॉप-3 में मन्नारा (Mannara Chopra) का नाम था, जबकि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) टॉप-4 में रहीं. लेकिन जीत की ट्रॉफी फाइनली मुनव्वर के हाथ लगी, वहीं अभिषेक कुमार फर्स्ट रनर-अप रहे. डोंगरी के राजा यानी मुनव्वर फारूकी को ट्रॉफी के अलावा 50 लाख रुपये का चेक और एक चमचमाती कार मिली.
जैसे ही सलमान खान (Salman Khan) ने विनर का अनाउंसमेंट किया, मुनव्वर फारूकी के चेहरे पर मुस्कान और आंखों में खुशी के आंसू साफ दिखाई दे रहे थे. वो खुशी से गदगद नजर आए. तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रॉफी जीतने के बाद उनकी खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है. मुनव्वर की बहनें और 5 साल का बेटा मिकेल बेहद खुश हैं. फारूकी परिवार में डबल सेलिब्रेशन होने वाला है. एक मुनव्वर के बर्थडे का और दूसरा ट्रॉफी घर लाने का.
इस अनाउंसमेंट के बाद जहां मुनव्वर के फैंस खुश नजर आए, वहीं अभिषेक के फैंस को इस फैसले से झटका लगा. उनका कहना है कि ट्रॉफी पर अभिषेक का हक था.
17वें सीज़न के ग्रैंड फिनाले में बिग बॉस के कंटेस्टेंट ने खूब रंग जमाया और एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दिए. फिनाले में अजय देवगन, आर.माधवन, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लाहिड़ी, ओरी, अब्दु रोज़िक, सुनील शेट्टी, माधुरी दीक्षित नेने, अरबाज खान, सोहेल खान जैसी कई हस्तियां भी शामिल हुईं, जिससे शाम की रौनक और बढ़ गई.